वैसे समोआ जो रैसलमेनिया पर मैच नही हारें, क्योंकि उन्होंने वहां पर रैसलिंग ही नही की। जिस तरह से पिछले कुछ समय से उन्हें दिखाया जा रहा था, उसे देखकर उनके लिए ये किसी हार से कम भी नही है। साइमन गोच, जिन्हें कुछ दिनों बाद कंपनी से निकाल दिया गया वो भी रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा थे। जब रैसलमेनिया पर समोआ जो के लिए कुछ करने को नहीं था तो उन्हें इस तरह दिखाना ही नहीं चाहिए था। ये बिल्कुल खराब प्लानिंग हैं। इसलिए पेबैक पर उनकी बुकिंग मजबूत होनी चाहिए। पेबैक पर उनकी भिड़ंत कंपनी के किसी बड़े स्टार से होनी चाहिए, जिसके सामने समोआ जो अपने आप को साबित करें। समोआ जो बड़े स्टार हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें रॉ पर अपना समय बर्बाद करना चाहिए। वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होना चाहिए। इसका अलावा उनका फ्यूड सैथ रॉलिन्स, फिन बैलर, एजे स्टाइल्स या जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स के साथ करवाने की ज़रूरत है।