5 बड़े नाम जिन्हें अंडरटेकर WWE में कभी नहीं हरा पाए

Enter caption

# सैथ रॉलिंस

Ad
Seth Rollins is the current Universal Champion

सैथ रॉलिंस उसी टीम का हिस्सा था जब द शील्ड को अंडरटेकर, केन-डेनियल ब्रायन(टीम हैल-नो) पर जीत मिली थी। द शील्ड का वह सफर इतना शानदार रहा कि द डैडमैन भी उनसे जीत ना सके। मैच की समाप्ती डीन एम्ब्रोज़ द्वारा डेनियल ब्रायन पर पिन से हुई, ब्रायन का फ्लाइंग हेडबट का प्रयास विफल हो चुका था और एम्ब्रोज़ ने इसी का फायदा उठाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

सैथ रॉलिंस ने अब एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पहचान बना ली है। मगर अंडरटेकर से कभी वो वन ऑन वन मैच में नहीं भिड़े हैं और शायद ना ही भिड़ेंगे। मगर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि रॉलिंस को फिलहाल रोमन रेंस से भी अधिक पसंद किया जा रहा है और ऐसा भी संभव है कि द आर्किटेक्ट ही वो सुपरस्टार बनें जो अंडरटेकर को रिटायर करें।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications