# सैथ रॉलिंस
Ad

सैथ रॉलिंस उसी टीम का हिस्सा था जब द शील्ड को अंडरटेकर, केन-डेनियल ब्रायन(टीम हैल-नो) पर जीत मिली थी। द शील्ड का वह सफर इतना शानदार रहा कि द डैडमैन भी उनसे जीत ना सके। मैच की समाप्ती डीन एम्ब्रोज़ द्वारा डेनियल ब्रायन पर पिन से हुई, ब्रायन का फ्लाइंग हेडबट का प्रयास विफल हो चुका था और एम्ब्रोज़ ने इसी का फायदा उठाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
सैथ रॉलिंस ने अब एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पहचान बना ली है। मगर अंडरटेकर से कभी वो वन ऑन वन मैच में नहीं भिड़े हैं और शायद ना ही भिड़ेंगे। मगर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि रॉलिंस को फिलहाल रोमन रेंस से भी अधिक पसंद किया जा रहा है और ऐसा भी संभव है कि द आर्किटेक्ट ही वो सुपरस्टार बनें जो अंडरटेकर को रिटायर करें।
Edited by PANKAJ JOSHI