WWE हो या कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशन, वहां मैचों में अलग-अलग तरह की अनोखी शर्तें रखी जाती रही हैं। कोई हेयर vs हेयर मैच में भिड़ चुका है, कई मौकों पर रेसलर्स को आंखों पर पट्टी बांध कर फाइट करते भी देखा गया है और कुछ समय पहले एक स्टोरीलाइन में हारने वाले सुपरस्टार को कुत्ते का खाना खाने की शर्त भी रखी गई थी।इसी तरह WWE में कई बार सुपरस्टार्स के सिर के बाल भी दांव पर लगे थे, यानी हारने के बाद उन्हें बीच रिंग में गंजा कर दिया गया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें हजारों फैंस के सामने बीच रिंग में गंजा कर दिया गया था।WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहनWWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन खुद कई बार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने हैं, जिनमें से कुछ सबसे यादगार स्टोरीलाइंस में भी शामिल हैं। इसी तरह साल 2007 में उनकी दुश्मनी अमेरिका के फ्यूचर प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प से हुई, जिसे बहुत बड़े-बड़े मीडिया हाउस ने कवर किया था।उसी साल जनवरी के एक Raw एपिसोड में ट्रम्प ने मैकमैहन के सैगमेंट में दखल देकर फैंस के लिए पैसों की बरसात करवाई थी। उसके कुछ महीनों बाद उनके WrestleMania मैच की कवायदें तेज होने लगीं। जब मैच को बुक किया गया तो उसमें शर्त रखी गई कि हारने वाले सुपरस्टार को गंजा होना होगा।इस अरबपतियों की लड़ाई में मैकमैहन ने उमागा और ट्रम्प ने बॉबी लैश्ले को अपनी ओर से फाइट के लिए चुना। मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा रहे थे, इस बीच उमागा द्वारा बेईमानी करने की कोशिश के दौरान ऑस्टिन ने उन्हें स्टनर लगा दिया था।दूसरी ओर लैश्ले ने मौके का फायदा उठाकर और उमागा को पिन के जरिए मात दी। अब शर्त के अनुसार विंस मैकमैहन को बीच रिंग में गंजा होना था। लैश्ले, ट्रम्प और ऑस्टिन ने साथ मिलकर विंस मैकमैहन को गंजा किया था और क्राउड भी जबरदस्त तरीके से इस मोमेंट को चीयर कर रहा था।