WWE सपरस्टार्स मौजो राउली, जीत रामा, जिंदर महल, सैमी जेन, किशन रफतार, समीर सिंह, सुनील सिंह, बिग ई और कोफी किंग्सटन ने खास तरीके से अपने फैंस को ईद मुबारक विश किया। WWE ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें यह खास संदेश था। फैंस उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं: Seeing the @WWE wishing fans an #EidMubarak is so incredibly cool & not something I ever imagined seeing as a kid. Proud to see this! pic.twitter.com/tNYDCPI6GD — Sami Zayn (@iLikeSamiZayn) June 26, 2017 WWE पिछले काफी समय से ग्लोबल लेवल पर अपने ब्रांड को बढ़ाने के लिए इंडियन मार्केट और मिडल ईस्ट को खुश करने के लिए ऐसी कोशिशे करता रहा है। कंपनी ने यहां तक कि अपने ट्राईआउट दुबाई में आयोजित कराए, जोकि विश्व में सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं। उस ट्राई आउट में बहुत सारे इस्लामिक राज्यों के लोगों ने हिस्ला लिया। WWE पूरे विश्व में अपनी जगह बनाने के लिए पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ रही है और इंटरनेट पर इस्लामिक फैनबेस को प्रभावित करने के लिए उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। इस मूव से WWE को ऑनलाइन फैंस से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। कोफी किंग्सटन ने लिखा , "WWE यूनिवर्स के हर एक मेम्बर को ईद मुबारक।" जीत रावल ने लिखा, "हर किसी को ईद की बहुत सारी शुभकामनाएं ओर हर कोई इस त्योहार पर खुश रहे।" सैमी जेन ने ट्वीट किया, #EidMubarak to those celebrating worldwide! — Sami Zayn (@iLikeSamiZayn) June 25, 2017 WWE इस समय सबसे विवादित पे-पर-व्यू में से एक ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर की तैयारी कर रही, जोकि 9 जुलाई को टेक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर से लाइव आएगा। हालांकि WWE ने इस बात की आधिकारिक तौर पर इस बात का एलान नहीं किया है इस हफ्ते ईद की सेलिब्रेशन WWE शो पर होगी या नहीं। WWE जिस तरह से ग्लोबल तौर पर एक नाम बनाने की कोशिश कर रही है और ऐसा लग रहा है कि वो इसमें बहुत हद तक सफल भी हो रहे हैं।