15 अगस्त हर के भारतीय के लिए काफी खास दिन होता है, क्योंकि आज ही के दिन 1947 में इंडिया को आजादी मिली थी और इसलिए इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जहां इस समय पुरे देश में इस समय खुशियां मनाई जा रही है, तो हर के त्यौहार की तरह वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) ने इस खास दिन भी WWE यूनिवर्स और खासतौर पर इंडिया के वासियों को इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं दी। WWE ने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स अपने ही अंदाज में सबकों इंडिपेंडेंस डे की बधाई दे रहे हैं: शार्लेट फ्लेयर ने अपने पिता रिक फ्लेयर के अंदाज में कहा, "पुरे WWE यूनिवर्स और इंडियंस को इंडिपेंडेंस डे की हार्दिक बधाई और सब वू वू करना ना भूलें। " स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने कहा, "मैं हर एक इंडियंस को इंडिपेंडेंस डे की बधाई देना चाहती हूँ।" WWE चैंपियन जिंदर महल ने कहा, "मैं इंडिया का WWE चैंपियन और मॉडर्न डे महाराजा अपने सभी भाइयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ। " स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन ने कहा, "न्यू डे की तरफ से सभी भारतीयों को इंडिपेंडेंस डे की बधाई और जो प्यार हमें इंडिया में मिला, हम उसे कभी नहीं भूल सकते।"
आपको बता दें कि WWE इंडियन मार्किट में जगह बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और इसी वजह से बैकलैश पीपीवी में भारतीय मूल के कनाडा के सुपरस्टार जिन्दर महल को WWE चैंपियन बनाया गया और इसके अलावा हाल ही में हुए बैटलग्राउंड पीपीवी में पूर्व WWE चैंपियन द ग्रेट खली को भी वापस लाया गाया था। भारतीय फैंस इस समय जरुर इंडिपेंडेंस डे की खुशी मना रहे होंगे और वो उम्मीद कर रहे होंगे कि इस रविवार होने वाले समरस्लैम पीपीवी में उनके अपने चैंपियन जिंदर महल नंबर 1 कंटेंडर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ सफलतापूर्वक अपने टाइटल को डिफेन्ड कर लेंगे।