Ad
कई यहाँ पर स्टीव ऑस्टिन का नाम देखकर चौंक गए होंगे तो वहीँ कुछ ये सोच रहे होंगे की वें पहले स्थान पर क्यों नहीं है। विंस मैकमैहन ने खुद कहा था की ऑस्टिन ज्यादा पैसों की मांग कर रहे हैं। अपने अहंकार के कारण ही वें कंपनी छोड़कर चले गए। अपने करियर के अंत में वें बुकिंग से खुश नहीं थे और उन्हें लगा की उन्हें इससे और अच्छी बुकिंग मिलनी चाहिए। हालांकि ऑस्टिन ने हर बार कंपनी को ज़रूरत पड़ने पर मदद की है और कंपनी की कामयाबी का पूरा श्रेय उन्हें देना उचित नहीं है।
Edited by Staff Editor