द अल्टीमेट वारियर का किस्सा भी गोल्डबर्ग की तरह ही है। वें भी रिंग के अच्छे रैसलर नहीं थे लेकिन अच्छी बुकिंग और किरदार के कारण वें प्रसिद्ध हुए। इन कमियों के बावजूद वारियर को लगा कि वें बड़े रैसलर हैं और उन्होंने ज्यादा पैसे मिलने चाहिए। पैसे की इस ज्यादा मांग के कारण ही उन्हें WWE छोड़ कर जाना पड़ा। वारियर को हॉगन से भी परेशानी थी और ये किसी से छुपी नहीं है। वारियर हमेशा अपने नाम के कारण जाने जायेंगे और उम्मीद है की उनका अहंकार उनकी उपलब्धियों के नीच दब जाएगा।
Edited by Staff Editor