Ad
घमंड और स्वाभिमान के बीच एक पतली सी लकीर है, और ब्रेट हार्ट लकीर के उस पार हैं। ब्रेट के अनुसार वें सबसे अच्छे थे, सबसे अच्छे हैं और हमेशा सबसे अच्छे रहेंगे। वें ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपनी आत्मकथा में अपनी उपलब्धियाँ गिनवाई हैं। ब्रेट हार्ट अच्छे रैसलर थे लेकिन वें कभी भी स्टार पॉवर के मामले में हल्क हॉगन या स्टीव ऑस्टिन के बराबर नहीं थे। ब्रेट हार्ट के अंहकार का एक और उदहारण है जब उन्होंने शॉन माइकल्स के हाथों ख़िताब हारने से इंकार कर दिया और इससे रैस्लिंग बिज़नस में काफी बदलाव आया।
Edited by Staff Editor