Ad
शॉन माइकल्स के जीवन को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है, जहाँ से वें क्रिस्चियन जन्मे। क्रिस्चियन दिनों के पहले माइकल्स से निपटना मुश्किल काम था, क्योंकि वें बड़े ही अहंकारी थे। इसका एक उदहारण है की WWE की लगातार चेतावनी के बाद वे हमेशा पीते रहते और मुश्किलों में फंसते रहते। उन्हें पता था कि प्रमोशन को उनकी कितनी ज़रूरत है। अपने करियर के एक समय पर उन्होंने किसी दूसरे स्टार को पुश देने से भी इंकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार "आई हैव लॉस्ट माय स्माइल" घटना उनका अहंकार दिखाती है। अभी माइकल्स बदल चुके हैं लेकिन इससे उनका भूत मिटाया नहीं जा सकता।
Edited by Staff Editor