WWE इतिहास के सबसे ज्यादा मैचों में दिखने वाले 10 सुपरस्टार्स

video-sheamus-returns-to-wwe-and-pisses-the-crowd-off-something-serious-1462106754-800

सालों से प्रो रैस्लिंग की दुनिया में वर्ल्ड रैस्लिंग एंटरटेनमेंट (WWE) सबसे आगे रही है। किसी भी प्रोफेशनल रैसलर के लिए WWE में काम करना सपने से कम नहीं होता। कुछ रैसलर्स ऐसे होते हैं जो इसमें काम कर के अपनी छाप छोड़ जाते हैं। वें कई मैचेस में दिखते हैं, बड़े पे-पर-व्यू का हिस्सा बनते हैं और स्मैकडाउन और रॉ के मुख्य आकर्षण बनते हैं। यहाँ पर हम WWE के कुछ सुपरस्टार्स का जिक्र करेंगे जिन्होंने WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा अपीयरेंस दी है। #10 शेमस (916) यह आयरिश रैसलर 2006 से WWE का हिस्सा है और इसकी शुरुआत जब हुई तब वें DX स्टेबल (जिसमें ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स थे) के साथ रिंगसाइड में आया करते थे। उन्हें ट्रिपल एच ने पेडिग्री भी दिया है। सेलिटिक वारियर तीन बार के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। तीसरी बार वें केवल 22 दिनों तक चैंपियन थे और रॉ ने रोमन रेन्स के हाथों उन्हें ख़िताब गंवाना पड़ा। #9 द मिज (989) Miz-620x350 मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, माइकल मिज़निं जिन्हें मिज के नाम से जाना जाता है वें अमेरिकी एक्टर और रैसलर हैं। वें WWE में सितम्बर 2006 से हैं जहाँ पर वें लगातार तीन महीने बिना हारे खेलते रहे और अंत में बूगीमैन के हातों हार मिली। दिसंबर 2010 से मई 2011 तक, 5 महीनों तक मिज के पास ख़िताब रहा। उसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना ने उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच में हरा कर ख़िताब अपने नाम किया। 2015 में जब वें कामयाब हो राहे थे तब उन्होंने अपने स्टंट डबल डेमियन मिजडौ से भी मुकाबला किया। फिर उन्होंने रॉ में डेमियन को हराकर मिज नाम इस्तेमाल करने का अकेला अधिकार हासिल किया। #8 क्रिस जेरिको (996) chrisjericho-igxlpm08-1461052846-800 1999-2000 में शुरुआत करनेवाले क्रिस जेरिको आज बहुत आगे आ चुके हैं। 2005 में 7 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और एक WWE चैंपियनशिप जितने के बाद वें कंपनी छोड़कर चले गए थे। 2007 में वें वापस कंपनी से जुड़े और जेफ़ हार्डी को हरा कर आठवां इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता। रॉ के 27 सितम्बर 2011 वाले एपिसोड में जब रैंडी ऑर्टन ने उनके सर पर वार किया तब जेरिको ने दोबारा कंपनी छोड़ दी। लेकिन उसके बाद वें हर साल WWE में नज़र आएं हैं। #7 स्टारडस्ट (1018) stardust2-620x350-1446274224-800 कोडी रोड्स, लेजेंड्री रैसलर डसती रोड्स के बेटे और गोल्डस्ट के सौतले भाई हैं। 2014 में कोडी को अपनी भाई गोल्डस्ट के साथ मिलकर "ब्रदरहुड" की टीम बनानी थी और इसके लिए उन्होंने स्टारडस्ट नाम अपनाया। 2007 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने हार्डकोर हॉली के साथ कोडी रोड्स के नाम से मुकाबला किया। फरवरी 2016 के रॉ ने स्टारडस्ट ने अपने भाई को "रोड़ी क्रॉस" देकर टीम तोड़ दी। रैसलमेनिया 32 के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लैडर मैच में भी स्टारडस्ट ने मुकाबला किया। #6 कोफ़ी किंग्स्टन (1034) 20160328_raw_delriokofi_2--dd670e1b778bf241daee7ec361a4f707 घाना मूल के अमेरिकी कोफ़ी किंग्स्टन WWE के मुख्य रॉस्टर के सुपरस्टार हैं। मौजूदा टैग टीम चैंपियंस न्यू डे के तीसरे सदस्य हैं कोफ़ी किंग्स्टन। इस टीम के बाकि दो रैसलर्स हैं, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई। 2006 में डेब्यू करने के बाद से कोफ़ी WWE में 12 चैंपियनशिप जीत चुके हैं। उन्होंने जुलाई 2014 में न्यू डे टीम बनाई और 2006 के रॉयल रम्बल ने डडली बोयज़ को हराकर टैग टीम ख़िताब जीता। टैग टीम के किसी खिलाडी द्वारा सबसे ज्यादा अपीयरेंस का रिकॉर्ड इसके पहले 2008 से जॉन मोरिसन के नाम था, लेकिन अब ये कोफ़ी के नाम है। #5 डोल्फ़ ज़िगलेर (1058) dolph-ziggler-down-1456212278-800 साल 2005 में केरविं वाइट के साइडकिक के रूप में डोल्फ़ ज़िगलेर ने WWE में अपना डेब्यू किया। बाद में वें जनवरी 2006 में रॉ डेब्यू करनेवाली स्पिरिट स्क्वाड से जुड़े और टैग टीम चैंपियन जीती, उसके बाद उन्हें ऑहियो रैस्लिंग वैली भेज दिया गया। 2008 में उन्होंने WWE में वापसी की और दो बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और चार बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन अपने नाम की। 2012 में ज़िगलेर MITB भी जीत चुके हैं। 25 मई 2015 को वें लाना के साथ ओनस्क्रीन लव अफेयर में भी शामिल थे। #4 रैंडी ऑर्टन (1087) randy-orton-1460385536-800 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी "द वाइपर" ऑर्टन WWE से काफी लम्बे समय से जुड़े हुए हैं। वें 8 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और 4 बार के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। फ़िलहाल रैंडी चोटों की वजह से बाहर हैं, लेकिन वें हमेशा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, खासकर उनके RKO से। डीन एम्ब्रोज़ के साथ न्यू डे के खिलाफ हैल इन ए शैल टैग टीम मैच में उनके कंधे में चोट लग गयी और तबसे वें रिंग से बाहर हैं। #3 जॉन सीना (1119) John_Cena_bio जॉन सीना WWE के सबसे लोकप्रिय स्टार हैं और इसीलिए उन्हें कंपनी का पब्लिक चहेरा बनाया गया है। सीना 2005 से WWE में हैं और अबतक 15 WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वें रॉयल रम्बल दो बार जीत चुके हैं और 5 बार रैसलमेनिया में शिरकत कर चुके हैं। सीना 2015 में रुसेव के साथ एक फिउड में शामिल थे और फ़िलहाल वें कंधे की सर्जरी से उभर रहे हैं, दो हफ्ते बाद वें वापसी करेंगे। #2 बिग शो (1368) big-show-1460899079-800 बिग शो जाइंट के रूप में साल 1999 से WWE का हिस्सा हैं। उन्हें उनकी लंबाई और ताकत के लिए जाना जाता है और रैस्लिंग के इतिहास के वें 10 वें सबसे लम्बे रैसलर हैं। वें सात बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और एकमात्र रैसलर हैं जिन्होंने एक साथ WCW, ECW और WWE का ख़िताब अपने पास रखा था। 2015 में वें अथॉरिटी के खिलाफ फिउड में शामिल थे जहाँ पर अथॉरिटी ने सरेआम उनकी बेज्जती कर दी। बाद ने सर्वाइवर सीरीज में जॉन सीना के खिलाफ टर्न लेते हुए वें हील बन गए। हाल ही में वें आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में दिखे जहाँ पर वें अपने पुराने विरोधी शकील ओ'नील से भिड़े। कई प्रतियोगियों ने मिलकर उन्हें बाहर किया। #1 केन (1555) kane01-1456413627-800 केन 1995 में WWE में आएं और ये उनका इस कंपनी में तीसरा दशक है। पहली बार 1997 में वें मास्क पहनकर रिंग में उतरें जहाँ पर उन्हें अंडरटेकर का भाई दिखाया गया। दोनों में आसमानी शक्ति होने की बात कही गयी और उन्हें ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन बुलाया जाने लगा। केन एटिट्यूड एरा के मुख्य सदस्य थे और तीन बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। वें WWF चैंपियनशिप, ECW चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। नाईट ऑफ़ चैंपियन में केन डेमोन के रूप में आएं और शेमस को ब्रीफ़केस कैश इन करने से रोका। अंडरटेकर से साथ वापस जोड़ी बनाकर उन्होंने वायट फैमिली के साथ भी फिउड किया। रैसलमेनिया 32 में वें आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का भी हिस्सा थे और इसके उप-विजेता रहे। बरौन कोर्बिन ने उन्हें बाहर किया। लेखक: दिव्या मुलानी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now