केन 1995 में WWE में आएं और ये उनका इस कंपनी में तीसरा दशक है। पहली बार 1997 में वें मास्क पहनकर रिंग में उतरें जहाँ पर उन्हें अंडरटेकर का भाई दिखाया गया। दोनों में आसमानी शक्ति होने की बात कही गयी और उन्हें ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन बुलाया जाने लगा। केन एटिट्यूड एरा के मुख्य सदस्य थे और तीन बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। वें WWF चैंपियनशिप, ECW चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। नाईट ऑफ़ चैंपियन में केन डेमोन के रूप में आएं और शेमस को ब्रीफ़केस कैश इन करने से रोका। अंडरटेकर से साथ वापस जोड़ी बनाकर उन्होंने वायट फैमिली के साथ भी फिउड किया। रैसलमेनिया 32 में वें आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का भी हिस्सा थे और इसके उप-विजेता रहे। बरौन कोर्बिन ने उन्हें बाहर किया। लेखक: दिव्या मुलानी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी