Ad
मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, माइकल मिज़निं जिन्हें मिज के नाम से जाना जाता है वें अमेरिकी एक्टर और रैसलर हैं। वें WWE में सितम्बर 2006 से हैं जहाँ पर वें लगातार तीन महीने बिना हारे खेलते रहे और अंत में बूगीमैन के हातों हार मिली। दिसंबर 2010 से मई 2011 तक, 5 महीनों तक मिज के पास ख़िताब रहा। उसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना ने उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच में हरा कर ख़िताब अपने नाम किया। 2015 में जब वें कामयाब हो राहे थे तब उन्होंने अपने स्टंट डबल डेमियन मिजडौ से भी मुकाबला किया। फिर उन्होंने रॉ में डेमियन को हराकर मिज नाम इस्तेमाल करने का अकेला अधिकार हासिल किया।
Edited by Staff Editor