Ad
घाना मूल के अमेरिकी कोफ़ी किंग्स्टन WWE के मुख्य रॉस्टर के सुपरस्टार हैं। मौजूदा टैग टीम चैंपियंस न्यू डे के तीसरे सदस्य हैं कोफ़ी किंग्स्टन। इस टीम के बाकि दो रैसलर्स हैं, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई। 2006 में डेब्यू करने के बाद से कोफ़ी WWE में 12 चैंपियनशिप जीत चुके हैं। उन्होंने जुलाई 2014 में न्यू डे टीम बनाई और 2006 के रॉयल रम्बल ने डडली बोयज़ को हराकर टैग टीम ख़िताब जीता। टैग टीम के किसी खिलाडी द्वारा सबसे ज्यादा अपीयरेंस का रिकॉर्ड इसके पहले 2008 से जॉन मोरिसन के नाम था, लेकिन अब ये कोफ़ी के नाम है।
Edited by Staff Editor