Ad
साल 2005 में केरविं वाइट के साइडकिक के रूप में डोल्फ़ ज़िगलेर ने WWE में अपना डेब्यू किया। बाद में वें जनवरी 2006 में रॉ डेब्यू करनेवाली स्पिरिट स्क्वाड से जुड़े और टैग टीम चैंपियन जीती, उसके बाद उन्हें ऑहियो रैस्लिंग वैली भेज दिया गया। 2008 में उन्होंने WWE में वापसी की और दो बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और चार बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन अपने नाम की। 2012 में ज़िगलेर MITB भी जीत चुके हैं। 25 मई 2015 को वें लाना के साथ ओनस्क्रीन लव अफेयर में भी शामिल थे।
Edited by Staff Editor