8 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डैब्यू मैच में ही चैंपियनशिप जीती

17-24-51-paige-1397214467-1418720538

WWE में डेब्यू करना किसी भी रैसलर के करियर का बड़ा पड़ाव होता है। इससे साबित होता है कि प्रो रैसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी में जगह बनाना किसी भी रैसलर के करियर के लिए सबसे बड़ी बात होती है। लेकिन अगर कोई रैसलर अपने डेब्यू मैच में ही ख़िताब जीत ले तो उसके लिए इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है। इस तरह से कोई भी रैसलर दर्शकों के दिल मे जगह बना लेते हैं। डेब्यू मैच में जीतने की अहमियत बड़ी होती है। उदहारण के तौर पर केविन ओवन्स ने मुख्य रॉस्टर पर डेब्यू करते हुए जॉन सीना को मात दी थी। उसके बाद उनका करियर काफी तेजी से आगे बढ़ा। उसी तरह अगर कोई रैसलर अपने डेब्यू मैच में ख़िताब जीत ले तो उसका करियर भी सातवें आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हो जाता है। यहां पर हम ऐसे ही कुछ WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ख़िताब हासिल किया।

Ad

#1 पेज

NXT विमेंस चैंपियंस पेज ने काफी समय बाद 7 अप्रैल 2014 को मंडे नाईट रॉ पर डेब्यू किया। रैसलमेनिया 30 पर विमेंस चैंपियन एजे ली अपनी विक्ट्री स्पीच दे रही थी तभी पेज ने उसमें दखल दिया। एजे ली ने उन्हें ख़िताब के लिए चुनौती दी। पेज ने उन्हें मात देते हुए ख़िताब जीत लिया। इससे पेज अपने डेब्यू मैच में ही डिवाज़ चैंपियन बन गयी।

#2 गैल किम

17-25-06-gail-1397216820-1418720903

गैल किम ने 30 जून को महिलाओं के ख़िताब के लिए हो रहे के बैटल रॉयल में डेब्यू किया। सभी एलिमिनेशन से बचते हुए किम अंत मे विक्टोरिया के साथ रिंग में खड़ी रही। गैल ने विक्टोरिया को बाहर करते हुए ख़िताब अपने नाम किया।

#3 सैंटिनो मरैला

17-25-32-04_santino_041607-1397217822-1418721584

अप्रैल 16, 2007 को इटिली में मिस्टर विंस मैकमैहन ने किसी भी दर्शक के सामने इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए उमागा को खुली चुनौती देने की पेशकश की। दर्शकों की भीड़ में से सैंटिनो मरैला रिंग में उतर गए। ECW वर्ल्ड चैंपियन बॉबी लाश्ले ने मैच में दखल देते हुए मरैला को मैच जीतने में मदद की।

#4 कार्लितो

17-25-53-carlitos-wwe-debu-1397218636-1418722499

कार्लितो ने अक्टूबर 7, 2004 को WWE के स्मैकडाउन पर डेब्यू किया। डेब्यू मैच में उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जॉन सीना को हराकर ख़िताब अपने नाम किया।

#5 क्रिस्टिन

17-26-17-christian-lw-champ-1397219323-1418723828

अक्टूबर 18, 1988 को जजमेंट डे: इन योर हाउस पे पर व्यू इवेंट पर क्रिस्टिन ने WWF लाइट हैवीवेट चैंपिनशिप जीतते हुए अपना डेब्यू किया। डेब्यू मैच में उन्होंने टाका मिचीनोकु को हराया।

#6 बिग शो

17-26-38-tumblr_mvct2fymuf1sg99p0o1_1280-1397222436-1418723869

साल 1995 में बिग शो ने WCW में डेब्यू करते हुए हल्क हॉगन के खिलाफ मैच लड़ा। हॉगन WCW वर्ल्ड चैंपियन थे और उनके मैनेजर जिमी हार्ट ने रेफरी पर हमला कर दिया जिसके बाद DQ से बीच शो को विजेता घोषित किया।

#7 टेड डी'बीएस जूनियर

17-27-04-7892194-1397222894-1418723899

टेड डी'बीएस जूनियर ने 2006 में डेब्यू किया। नाईट ऑफ चैंपियंस पे पर व्यू पर उन्होंने हार्डकोर हॉली और कोड़ी रोड्स को WWE टैग टीम चैंपिनशिप के लिए चुनौती दी। सभी को हैरान करते हुए डी'बीएस जूनियर ने बताया कि कोड़ी रोड्स उनके पार्टनर हैं। जिसके बाद रोड्स ने हार्डकोर हॉली पर टर्न होते हुए डी'बीएस जूनियर को जीतने में मदद की।

#8 जैरी लिन

17-27-27-lynn11-1397223124-1418724436

जैरी लिन को WWF ने 2001 में काम पर रखा और उन्होंने 29 अप्रैल 2001 को संडे नाइट हीट पर डेब्यू करते हुए क्रैश होली को हराकर लाइट हैवीवेट चैंपिनशिप जीता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications