WWE में डेब्यू करना किसी भी रैसलर के करियर का बड़ा पड़ाव होता है। इससे साबित होता है कि प्रो रैसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी में जगह बनाना किसी भी रैसलर के करियर के लिए सबसे बड़ी बात होती है। लेकिन अगर कोई रैसलर अपने डेब्यू मैच में ही ख़िताब जीत ले तो उसके लिए इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है। इस तरह से कोई भी रैसलर दर्शकों के दिल मे जगह बना लेते हैं। डेब्यू मैच में जीतने की अहमियत बड़ी होती है। उदहारण के तौर पर केविन ओवन्स ने मुख्य रॉस्टर पर डेब्यू करते हुए जॉन सीना को मात दी थी। उसके बाद उनका करियर काफी तेजी से आगे बढ़ा। उसी तरह अगर कोई रैसलर अपने डेब्यू मैच में ख़िताब जीत ले तो उसका करियर भी सातवें आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हो जाता है। यहां पर हम ऐसे ही कुछ WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ख़िताब हासिल किया। #1 पेज NXT विमेंस चैंपियंस पेज ने काफी समय बाद 7 अप्रैल 2014 को मंडे नाईट रॉ पर डेब्यू किया। रैसलमेनिया 30 पर विमेंस चैंपियन एजे ली अपनी विक्ट्री स्पीच दे रही थी तभी पेज ने उसमें दखल दिया। एजे ली ने उन्हें ख़िताब के लिए चुनौती दी। पेज ने उन्हें मात देते हुए ख़िताब जीत लिया। इससे पेज अपने डेब्यू मैच में ही डिवाज़ चैंपियन बन गयी।