रॉ vs स्मैकडाउन की लड़ाई में इस साल भी रॉ ने ही जीत हासिल की। पिछले दो सालों की तुलना में इस साल की जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि रेड ब्रांड ने इस बार ब्लू ब्रांड का 6-0 से सफाया किया। भले ही शार्लेट, डेनियल ब्रायन, शिंस्के नाकामुरा, उसोज और शेन मैकमैहन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, इसके बावजूद नतीजा स्मैकडाउन के पक्ष में नहीं गया।
सर्वाइवर सीरीज के खत्म होने के बाद ट्विटर पर WWE सुपरस्टार्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए नजर डालते हैं WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी को लेकर क्या प्रतिक्रियाएं सामने आई:
(टीम ब्लू के लिए में ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं की थी। हालांकि कल एक नया दिन होगा और स्मैकडाउन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे)
(चीटर्स कभी भी सफल नहीं होते। रॉ ने क्लीन स्वीप किया।)
(मैंने एक पंच से तुम्हारे चैंपियन को बाहर किया और आज अपने दम पर पूरी टीम को हराया। मैं फेसब्रेकर, हिस्ट्री मेकर और अकेली सर्वाइवर हूं। प्यार के लिए कैलिफोर्निया आपका शुक्रिया)
(आखिरकार प्रोफेशनल रैसलिंग की वापसी हुई। रोंडा राउजी और शार्लेट के बीच मैच सर्वाइवर सीरीज का सबसे शानदार मैच था)
(दोनों टीमों के टैग टीम डिवीजन की इज्जत की जानी चाहिए और लोगों को बता दें कि स्मैकडाउन एक मैच जीता आज। स्कोरकार्ड 6-1 था)
(सर्वाइवर सीरीज ने काफी निराश किया। स्मैकडाउन लाइव को इतनी बेकार तरीके से बुक क्यों किया गया, जब उन्हें नए नेटवर्क पर भेजा जा रहा है? मेंस टीम में रूसेव और रैंडी ऑर्टन को क्यों शामिल नहीं किया गया था? शार्लेट को इतना कमजोर क्यों दिखाया गया?
सर्वाइवर सीरीज अब खत्म हो चुका है, तो अब रीमैच की बारी है, जिससे स्ट्रोमैन अपना बदला ले पाए लैसनर से)
(स्मैकडाउन का क्लीनस्वीप नहीं हुआ है। उन्होंने टैग टीम एलिमिनेशन मैच जीता। रॉ ने जीत हासिल की, लेकिन वो सफाया नहीं था)
( रॉ vs स्मैकडाउन की दुश्मनी देखकर थक गया हूं। हर साल एक ही ब्रांड की जीत होती है)
(रोंडा vs शार्लेट एक हाई क्वालिटी मुकाबला था। उन्होंने काफी अच्छा किया और इसके रिजल्ट ने काफी हैरान भी किया)