WWE वीडियो: Survivor Series 2011 में टीम बनाकर लड़े जॉन सीना और द रॉक

Enter caption

साल 2018 की सर्वाइवर सीरीज़ को होने में अब करीब 9 दिनों का समय रह गया है। ऐसे में हम 2011 की सर्वाइवर सीरीज़ के बारे में बात करेंगे। जिसमें एक खास मैच हुआ था, जहां द रॉक और जॉन सीना ने टीम बनाकर द मिज़ और आर ट्रुथ का सामना किया था। 2011 की सर्वाइवर सीरीज़ न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुई थी। इसमें कुल 7 मैच हुए थे। ये सर्वाइवर सीरीज़ का 25वां संस्करण था।

सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन ब्रैंड के मेन इवेंट मैच में बिग शो ने चैंपियन मार्क हैनरी को डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए हराकर चैंपियनशिप जीती। रॉ के लिए हुए मेन इवेंट मैच में जॉन सीना और द रॉक ने टीम बनाकर द मिज़ और आर ट्रुथ को हराया। ये एक टैग टीम मैच था, जोकि करीब 22 मिनट तक चला।

सर्वाइवर सीरीज़ में टीम बैरेट और टीम रैंडी ऑर्टन के बीच ट्रैडिशनल सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच हुआ। टीम बैरेट में वेड बैरेट, कोडी रोड्स, डॉल्फ जिगल, जैक स्वैगर, हनीको थे। जबकि रैंडी ऑर्टन की टीम खुद रैंडी, शेमस, कोफी किंग्सटन, सिनकारा, मेसन रायन थे)

रॉ के मेन इवेंट मैच के लिए द रॉक की एरीना में एंट्री होते ही फैंस खुशी से झूम उठे। इस शानदार मैच की शुरुआत द रॉक और द मिज़ ने की। मैच की जबरदस्त शुरुआत करते हुए रॉक ने द मिज़ और आर ट्रुथ को रिंग के बाहर कर दिया। जॉन सीना को टैग मिलने के बाद मिज और ट्रुथ ने उनकी जमकर धुलाई की।

जॉन सीना द्वारा काफी देर बाद टैग मिलने के बाद रॉक ने आर ट्रुथ पर थप्पड़़ों की बारिश कर दी। आर ट्रुथ को रॉक बॉटम का शिकार और द मिज़ को शार्पशूटर का बनाया। द रॉक को मिज पर पीपल्स एल्बो लगाकर मैच को अपने नाम किया। सर्वाइवर सीरीज़ के इस मैच में जॉन सीना और द रॉक की टीम की जीत हुई।

youtube-cover

Quick Links