एक नज़र उन सुपरस्टार्स पर, जिनका सर्वाइवर सीरीज में चमकना जरूरी है
Advertisement
सर्वाइवर सीरीज में अब एक हफ्ते से भी कम वक़्त बाकी है और हर साल की तरह इस साल भी पे-पर-व्यू को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ब्रैंड स्पलिट के कारण इस साल दबाव पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा है और इसलिए इस बार सुपरस्टार्स के लिए चमकने का अच्छा मौका भी है।
रैसलमेनिया में अभी कई महीने बाकी है, लेकिन यह बात हम सबको पता है कि WWE ने उसकी तैयारी शुरू कर दी है और सर्वाइवर सीरीज में सुपरस्टार्स को बिल्ड अप करकर, उन्हें मेनिया के लिए ही तैयार किया जा रहा हैं।
ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच के कारण वहाँ कुछ भी हो सकता है, जैसा कि हमने पहले भी कई बार देखा है। सारी बातों को देखते हुए हम यह कह सकते है कि पे-पर-व्यू कई स्टार्स चमक सकते है। इस लिस्ट में हम उन्हीं नामों पर बात करेंगे।
# कलिस्टो
कलिस्टो का नाम सर्वाइवर सीरीज के लिए देखना काफी हैरान करने वाला था। उन्हें क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए अंतिम समय में मौका दिया गया। जब WWE क्रूजवेट डिवीजन का एलान सबसे पहले किया था, तब उसमें कलिस्टो का नाम ना देखकर सब को हैरानी हुई थी।
वो एक ऐसा नाम था जिसे कि WWE डिवीजन को बिल्ड अप करने के लिए इस्तेमाल कर सकती थी। उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। आखिरकार WWE अपनी गलती सुधार रही है और कलिस्टो के पास जीतने का मौका भी है। अगर वो जीते, तो वो क्रूजवेट डिवीजन को स्मैकडाउन में ले आएंगे, जोकि बड़ी बात होगी।
कलिस्टो अगर हार भी गए, तब भी उनके फैंस को पता है कि उन्हें क्रूजवेट डिवीजन में ही होना चाहिए। दोनों ही स्तिथि में कलिस्टो को ही फायदा है।