WWE Survivor series: 5 सुपरस्टार्स जो पे-पर-व्यू में चमकने चाहिए

kalisto_bio-1478848774-800

सर्वाइवर सीरीज में अब एक हफ्ते से भी कम वक़्त बाकी है और हर साल की तरह इस साल भी पे-पर-व्यू को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ब्रैंड स्पलिट के कारण इस साल दबाव पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा है और इसलिए इस बार सुपरस्टार्स के लिए चमकने का अच्छा मौका भी है। रैसलमेनिया में अभी कई महीने बाकी है, लेकिन यह बात हम सबको पता है कि WWE ने उसकी तैयारी शुरू कर दी है और सर्वाइवर सीरीज में सुपरस्टार्स को बिल्ड अप करकर, उन्हें मेनिया के लिए ही तैयार किया जा रहा हैं। ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच के कारण वहाँ कुछ भी हो सकता है, जैसा कि हमने पहले भी कई बार देखा है। सारी बातों को देखते हुए हम यह कह सकते है कि पे-पर-व्यू कई स्टार्स चमक सकते है। इस लिस्ट में हम उन्हीं नामों पर बात करेंगे। # कलिस्टो कलिस्टो का नाम सर्वाइवर सीरीज के लिए देखना काफी हैरान करने वाला था। उन्हें क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए अंतिम समय में मौका दिया गया। जब WWE क्रूजवेट डिवीजन का एलान सबसे पहले किया था, तब उसमें कलिस्टो का नाम ना देखकर सब को हैरानी हुई थी। वो एक ऐसा नाम था जिसे कि WWE डिवीजन को बिल्ड अप करने के लिए इस्तेमाल कर सकती थी। उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। आखिरकार WWE अपनी गलती सुधार रही है और कलिस्टो के पास जीतने का मौका भी है। अगर वो जीते, तो वो क्रूजवेट डिवीजन को स्मैकडाउन में ले आएंगे, जोकि बड़ी बात होगी। कलिस्टो अगर हार भी गए, तब भी उनके फैंस को पता है कि उन्हें क्रूजवेट डिवीजन में ही होना चाहिए। दोनों ही स्तिथि में कलिस्टो को ही फायदा है। # ब्रॉन स्ट्रोमैन braun-strowman-620x350-1478848804-800 कोई बेवकूफ ही होगा, जो यह बात कहे कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को सर्वाइवर सीरीज में मजबूत बुकिंग नहीं देगी। पिछले दो महीने से स्ट्रोमैन आसान विरोधी के खिलाफ लड़ रहे है और अब उन्हें सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का मेम्बर बनाया गया है। रॉ vs स्मैकडाउन के मुक़ाबले में वो एक डार्क हॉर्स होंगे और इसके साथ ही टीम स्मैकडाउन को इनको एलिमिनेट करना आसान नहीं होगा। हालांकि इसमें दिलचस्प बात यह होगी कि सर्वाइवर सीरीज के बाद स्ट्रोमैन क्या करेंगे? जिस तरह WWE उन्हें पे-पर-व्यू में इस्तेमाल करेगी, यह बात उसी पर निर्भर करेगी। # बेली bayley_bio-8d02c95a354b7eb05cdb0654e0dde57c-1478848824-800 रैसलिंग फैंस अंडरडॉग को पसंद करते है और सर्वाइवर सीरीज में ऐसे स्टार्स ज्यादा आगे आते है। पे-पर-व्यू के इतिहास पर अगर नज़र डाले, तो ट्रेडिशनल मैचों में अंडरडॉग स्टोरी को बहुत बढ़ावा मिलता है। अगर इसका सबसे ताज़ा उदाहरण देखना है, तो डॉल्फ जिगलर का नाम दिमाग में आता है, जब स्टिंग की मदद से वो लोन सर्वाइवर बने थे। उस स्टोरीलाइन में जिगलर का बेबीफेस किरदार उनके पक्ष में गया था। अगर एलिमिनेशन मैच में कोई सबसे बड़ा बेबीफेस है, तो वो बेली ही है। पीपीवी में शामिल दूसरे स्टार्स को मिश्रित समर्थन मिलता है, लेकिन बेली को हमेशा ही फैंस काफी पसंद करते है। # ब्रॉक लैसनर wm30_photo_241-1478848862-800 ब्रॉक लैसनर सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग के खिलाफ रिंग में उतरेंगे और उस मैच में एक बात, जो होनी ही है वो है बीस्ट का प्रदर्शन। गोल्डबर्ग काफी समय से रिंग में नहीं लड़े है और उन्हें रिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और वही लैसनर को ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली। फैंस इस मैच में गोल्डबर्ग के साथ है और WWE ने उन्हें बेबीफेस के रूप में पुश करने में कोई कसर नहीं छोडी। लैसनर को थोड़ी हीट का सामना करना पड़ सकता है, जोकि उन्होंने पिछले कुछ समय से नहीं किया है। गोल्डबर्ग की फैमिली को बीच में लाने से यह स्टोरी अलग हो गई और अब इसमें लैसनर के चमकने के चांस ज्यादा है। # एलेक्सा ब्लिस alexabliss-1478848910-800 WWE में एलेक्सा ब्लिस एक ऐसी विमेन्स रैसलर है, जिन्हें कभी ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती। वो इस समय स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच के साथ लड़ रही है और अफवाहों की माने तो सर्वाइवर सीरीज के बाद उन्हें एक मौका और मिलेगा। ब्लिस को इतनी अच्छे से बुक नहीं किया जाता, लेकिन साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच हुए हैल इन ए सैल का जवाब बैकी और ब्लिस के बीच TLC मैच से दिया जा सकता है। इससे रॉ और स्मैकडाउन का विमेन्स डिवीजन एक जैसा लगेगा। WWE को उस मैच से पहले ब्लिस और लिंच को अच्छे से बिल करना होगा। बैकी इस समय चैम्पियन है, तो एलेक्सा ब्लिस को सर्वाइवर सीरीज में मजबूत बुकिंग चाहिए होगी। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता