कोई बेवकूफ ही होगा, जो यह बात कहे कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को सर्वाइवर सीरीज में मजबूत बुकिंग नहीं देगी। पिछले दो महीने से स्ट्रोमैन आसान विरोधी के खिलाफ लड़ रहे है और अब उन्हें सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का मेम्बर बनाया गया है। रॉ vs स्मैकडाउन के मुक़ाबले में वो एक डार्क हॉर्स होंगे और इसके साथ ही टीम स्मैकडाउन को इनको एलिमिनेट करना आसान नहीं होगा। हालांकि इसमें दिलचस्प बात यह होगी कि सर्वाइवर सीरीज के बाद स्ट्रोमैन क्या करेंगे? जिस तरह WWE उन्हें पे-पर-व्यू में इस्तेमाल करेगी, यह बात उसी पर निर्भर करेगी।
Edited by Staff Editor