रैसलिंग फैंस अंडरडॉग को पसंद करते है और सर्वाइवर सीरीज में ऐसे स्टार्स ज्यादा आगे आते है। पे-पर-व्यू के इतिहास पर अगर नज़र डाले, तो ट्रेडिशनल मैचों में अंडरडॉग स्टोरी को बहुत बढ़ावा मिलता है। अगर इसका सबसे ताज़ा उदाहरण देखना है, तो डॉल्फ जिगलर का नाम दिमाग में आता है, जब स्टिंग की मदद से वो लोन सर्वाइवर बने थे। उस स्टोरीलाइन में जिगलर का बेबीफेस किरदार उनके पक्ष में गया था। अगर एलिमिनेशन मैच में कोई सबसे बड़ा बेबीफेस है, तो वो बेली ही है। पीपीवी में शामिल दूसरे स्टार्स को मिश्रित समर्थन मिलता है, लेकिन बेली को हमेशा ही फैंस काफी पसंद करते है।
Edited by Staff Editor