ब्रॉक लैसनर सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग के खिलाफ रिंग में उतरेंगे और उस मैच में एक बात, जो होनी ही है वो है बीस्ट का प्रदर्शन। गोल्डबर्ग काफी समय से रिंग में नहीं लड़े है और उन्हें रिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और वही लैसनर को ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली। फैंस इस मैच में गोल्डबर्ग के साथ है और WWE ने उन्हें बेबीफेस के रूप में पुश करने में कोई कसर नहीं छोडी। लैसनर को थोड़ी हीट का सामना करना पड़ सकता है, जोकि उन्होंने पिछले कुछ समय से नहीं किया है। गोल्डबर्ग की फैमिली को बीच में लाने से यह स्टोरी अलग हो गई और अब इसमें लैसनर के चमकने के चांस ज्यादा है।
Edited by Staff Editor