WWE में एलेक्सा ब्लिस एक ऐसी विमेन्स रैसलर है, जिन्हें कभी ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती। वो इस समय स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच के साथ लड़ रही है और अफवाहों की माने तो सर्वाइवर सीरीज के बाद उन्हें एक मौका और मिलेगा। ब्लिस को इतनी अच्छे से बुक नहीं किया जाता, लेकिन साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच हुए हैल इन ए सैल का जवाब बैकी और ब्लिस के बीच TLC मैच से दिया जा सकता है। इससे रॉ और स्मैकडाउन का विमेन्स डिवीजन एक जैसा लगेगा। WWE को उस मैच से पहले ब्लिस और लिंच को अच्छे से बिल करना होगा। बैकी इस समय चैम्पियन है, तो एलेक्सा ब्लिस को सर्वाइवर सीरीज में मजबूत बुकिंग चाहिए होगी। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor