इस रविवार सर्वाइवर सीरीज के दौरान ब्रैंड स्पलिट को एक अलग ही मुकाम पर पहुँच जाएगा। उस इवेंट में रॉ vs स्मैकडाउन के बीच 3 ट्रेडीशनल मैच होंगे, इसके अलावा गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर भी आमने सामने होंगे और कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे। इस साल अब तक के मैच कार्ड को देखे, तो ऐसी कोई वजह नज़र नहीं आती कि यह शो अच्छा नहीं होगा। WWE ने पिछले कुछ हफ्तों से उस शो को अच्छे से बिल्ड अप भी किया है और इसी वजह से वो ब्रैंड स्पलिट को भी पुश कर सकते है। इसके फेल होने के चांस कम ही नज़र आते है । जहां तक बात रही मैच कार्ड की तो, सर्वाइवर सीरीज में 6 मैच होने है और इस लिस्ट में हम हर एक मैच के बारे में और उनके अनुमानित परिणाम के बारे में भी बात करेंगे। 1- ब्राइन केंड्रिक vs कलिस्टो (क्रूजवेट चैंपियनशिप) ब्राइन केंड्रिक vs कलिस्टो के मैच को सर्वाइवर सीरीज के लिए अंतिम समय में बुक किया गया। यह एक क्रॉस ब्रैंड मैच होगा, तो इसमें बहुत कुछ दाव पर होगा और यहाँ तक कि इस मैच में क्रूजवेट डिवीजन के भविष्य पर भी फ़ैसला होगा। क्रूजवेट टाइटल अगर चेंग होता है, तो इसकी क्रेडिबिलिटी जरूर गिरेगी, लेकिन कलिस्टो के जीतने में ज्यादा पॉजिटिव है। मंडे नाइट रॉ में क्रूजवेट डिवीजन अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहा है। एक बदलाव से बहुत कुछ बदल सकता है। क्रूजवेट सुपरस्टार्स स्मैकडाउन में बड़ा रोल निभा सकते है और इसलिए कलिस्टो का यह मैच जीतना बहुत जरूरी होगा। अनुमान- कलिस्टो की जीत 2- द मिज vs सेमी जेन (इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप) शुरुआत में फैंस को डॉल्फ जिगलर vs सेमी जेन के बीच के मैच का इंतज़ार था। ट्विटर के जरिए यह दोनों अपने मैच को अच्छे से बिल्ड अप भी कर रहे थे, लेकिन तभी WWE बीच में द मिज को ले आई। मिज vs जेन के मैच की वजह से बेबीफेस और हील का एंगल भी आ जाए, हालांकि बीच में मिज के आ जाने से जेन के टाइटल जीतने के चांस कम हो जाते है। मिज इस मैच में भी चीटिंग कर सकते है और उन्हें स्पिरिट स्क्वाड की मदद भी मिल सकती है। जिगलर भी इस मैच में दखल दें सकते है, जो भी हो चैंपियनशिप मिज के ही पास रहेगी। अनुमान: मिज की डिसक्वलिफ़िकेशन से जीत 3- टीम रॉ विमेन vs टीम स्मैकडाउन लाइव विमेन मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स डिवीजन इस रविवार आपस में भिड़ती नज़र आएंगी। ब्रैंड स्पलिट के बाद से रॉ विमेन्स डिवीजन काफी बेहतर नज़र आया है, तो स्मैकडाउन अभी अच्छा करने की कोशिश कर रहा है। WWE इसे बदल सकती है, अगर वो स्मैकडाउन की विमेन्स टीम को रॉ के खिलाफ जीतने दें। हालांकि ऐसा होने में शार्लेट सबसे बड़ी रोड़ा है। शार्लेट की पे-पर-व्यू स्ट्रीक ऐसी है, जिसका फायदा WWE उठा सकती है और वो इस मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभा सकती है। वो अंत तक ना हारे, या फिर वो पिन ही ना हो। टीम रॉ तब तक नहीं हार सकती, जब तक WWE उन्हें डिसक्वालिफ़ाय करने का कोई विकल्प नहीं ढूंढ लेती। अनुमान- टीम रॉ विमेन्स की जीत 4- टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन लाइव (टैग टीम) रॉ vs स्मैकडाउन लाइव के बीच होने वाले बाकी दो मैचों की तुलना में इस मैच का असर ज्यादा नहीं पढ़ने वाला। इस मैच में 20 मैन शामिल है, जिसका मतलब यहाँ कुछ भी हो सकता है और इसके लिए कोई दिशा ढूंढने के लिए क्रिएटिव टीम के लिए सरदर्द से कम नहीं होगा। इस मैच में कोई दमदार स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिलेगी, इसे बस दो बड़े मैचों के बीच में क्राउड़ को स्लो डाउन करने के लिए रखा गया है। रही बात रिजल्ट की तो टीम रॉ थोड़ी आगे है। न्यू डे, एंजो और कैस, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज टीम रॉ को जीत की तरफ लेकर जा सकते है, तो वही टीम स्मैकडाउन में अमेरिकन एल्फा पर ही विश्वास किया जा सकता है। यह अच्छा मौका होगा इन दोनों को आगे बढ़ाने का और टीम स्मैकडाउन के पास बाकी दो मैच जीतने के चांस बहुत ही कम है इसलिए यह मैच उनके पक्ष में जा सकता है। अनुमान- टीम स्मैकडाउन की जीत 5- टीम रॉ मेंस vs टीम स्मैकडाउन लाइव मेंस यह एक ऐसा मैच होने वाला है, जिससे दोनों ब्रैंड को ही काफी फायदा होगा और इसके साथ ही इसमें कई मेन इवेंट स्टार्स भी शामिल है। इस मैच की सबसे खास बात यह है कि इस मैच में शामिल जितने भी सुपरस्टार्स है, वो बहुत कम पिन होते है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच के डार्क हॉर्स साबित हो सकते है और दोनों ही टीमों में वो ही फर्क पैदा कर सकते है। इस मैच में रोमन रेंस एक बड़े प्लेयर होंगे। एक और चीज जो टीम की रॉ की जीत की और इशारा करती है, वो है पिछले हफ्ते अंडरटेकर का यह कहना कि अगर स्मैकडाउन की टीम हारी, तो उन्हें उनसे निपटना होगा। निश्चित ही यह कहानी देखने लायक होगी। अनुमान- टीम रॉ की जीत 6- ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग WWE ने जब इस मैच का ऐलान किया था, तब उन्हें मिक्स रीएक्शन मिले थे। एक दशक पहले जो गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था, उसके बाद यह होना लाज़मी था। लेकिन इस बात का क्रेडिट WWE को जाना चाहिए कि उन्होंने इस मैच को अच्छे से बिल्ड किया है। गोल्डबर्ग अच्छी शेप में नज़र आ रहे है और लैसनर हमेशा की तरह ही फैंस का ध्यान अपनी और खीचने में कामयाब रहे। इस मैच में सबसे बड़ी प्रॉबलम होगी, गोल्डबर्ग का इतने साल तक रिंग से दूर रहना। हालांकि WWE इस मैच को सिर्फ एक ही तरह बुक कर सकती है और वो है लैसनर का गोल्डबर्ग को डोमिनेट करना। इस तरह से गोल्डबर्ग की कमजोरी को छुपाया जाएगा और लैसनर को बीस्ट के रूप में पेश किया जाएगा। रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और कई स्टार्स लैसनर को हराने में नाकाम रहे है, तो गोल्डबर्ग का यह मैच जीतना बिल्कुल भी सही संदेश नहीं देगा। इसलिए लैसनर को ही यह मैच जीतना चाहिए। अनुमान- ब्रॉक लैसनर की जीत लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता