रॉ vs स्मैकडाउन लाइव के बीच होने वाले बाकी दो मैचों की तुलना में इस मैच का असर ज्यादा नहीं पढ़ने वाला। इस मैच में 20 मैन शामिल है, जिसका मतलब यहाँ कुछ भी हो सकता है और इसके लिए कोई दिशा ढूंढने के लिए क्रिएटिव टीम के लिए सरदर्द से कम नहीं होगा। इस मैच में कोई दमदार स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिलेगी, इसे बस दो बड़े मैचों के बीच में क्राउड़ को स्लो डाउन करने के लिए रखा गया है। रही बात रिजल्ट की तो टीम रॉ थोड़ी आगे है। न्यू डे, एंजो और कैस, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज टीम रॉ को जीत की तरफ लेकर जा सकते है, तो वही टीम स्मैकडाउन में अमेरिकन एल्फा पर ही विश्वास किया जा सकता है। यह अच्छा मौका होगा इन दोनों को आगे बढ़ाने का और टीम स्मैकडाउन के पास बाकी दो मैच जीतने के चांस बहुत ही कम है इसलिए यह मैच उनके पक्ष में जा सकता है। अनुमान- टीम स्मैकडाउन की जीत