यह एक ऐसा मैच होने वाला है, जिससे दोनों ब्रैंड को ही काफी फायदा होगा और इसके साथ ही इसमें कई मेन इवेंट स्टार्स भी शामिल है। इस मैच की सबसे खास बात यह है कि इस मैच में शामिल जितने भी सुपरस्टार्स है, वो बहुत कम पिन होते है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच के डार्क हॉर्स साबित हो सकते है और दोनों ही टीमों में वो ही फर्क पैदा कर सकते है। इस मैच में रोमन रेंस एक बड़े प्लेयर होंगे। एक और चीज जो टीम की रॉ की जीत की और इशारा करती है, वो है पिछले हफ्ते अंडरटेकर का यह कहना कि अगर स्मैकडाउन की टीम हारी, तो उन्हें उनसे निपटना होगा। निश्चित ही यह कहानी देखने लायक होगी। अनुमान- टीम रॉ की जीत
Edited by Staff Editor