WWE ने जब इस मैच का ऐलान किया था, तब उन्हें मिक्स रीएक्शन मिले थे। एक दशक पहले जो गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था, उसके बाद यह होना लाज़मी था। लेकिन इस बात का क्रेडिट WWE को जाना चाहिए कि उन्होंने इस मैच को अच्छे से बिल्ड किया है। गोल्डबर्ग अच्छी शेप में नज़र आ रहे है और लैसनर हमेशा की तरह ही फैंस का ध्यान अपनी और खीचने में कामयाब रहे। इस मैच में सबसे बड़ी प्रॉबलम होगी, गोल्डबर्ग का इतने साल तक रिंग से दूर रहना। हालांकि WWE इस मैच को सिर्फ एक ही तरह बुक कर सकती है और वो है लैसनर का गोल्डबर्ग को डोमिनेट करना। इस तरह से गोल्डबर्ग की कमजोरी को छुपाया जाएगा और लैसनर को बीस्ट के रूप में पेश किया जाएगा। रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और कई स्टार्स लैसनर को हराने में नाकाम रहे है, तो गोल्डबर्ग का यह मैच जीतना बिल्कुल भी सही संदेश नहीं देगा। इसलिए लैसनर को ही यह मैच जीतना चाहिए। अनुमान- ब्रॉक लैसनर की जीत लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता