5 सुपरस्टार्स जिनकी Survivor Series में सरप्राइज एंट्री हो सकती हैं

19804-1509648575-500

सर्वाइवर सीरीज़ एक ऐसा इवेंट है जिसमें नई कहानियों को बनाने का माद्दा है और कमाल की बात ये है कि जब तक एक बड़े शो पर कुछ बड़ी वापसी ना हो तब तक वो मज़ा नहीं आता। अब ये नहीं कहनी है कि रेंस वापस आ जाए और आपको लगे कि कोई सरप्राइज़ आ गया क्योंकि वो एक संभावित वापसी है, लेकिन असली मज़ा तो तब है जब किसी ऐसे की वापसी हो जिसकी आपने उम्मीद भी ना की हो। सर्वाइवर सीरीज के लिए उन 5 नामों के बारे में जानते ह जो वापसी कर सकते हैं।

#1 कैली कैली

ये वो डीवा हैं जिन्होंने एक वक्त रैसलिंग और ग्लैम शोज की दुनिया में भूचाल मचा दिया था। उनके हाल फिलहाल के पोस्ट्स और मैसेज देखकर ये लगता है कि वो जल्द ही वापसी कर सकती हैं। वो लिखती हैं: इनका कहना था कि," आज भी जब ये सोचती हूँ कि उस कर्टेन के पीछे आप हो और पूरा एरिना आपका नाम ले रहा हो, या फिर आपकी म्यूज़िक बजे, आप सामने आए और लोग शॉक्ड हो। मैं अभी महज 30 साल की हूं और अब भी बिल्कुल फिट हूँ। वो वैसे भी कहते हैं ना,'नेवर से नेवर'।" अब इस मैसेज को पढ़कर तो यही लग रहा है कि वो जल्द ही वापसी कर सकती हैं और ये भी मुमकिन है कि उन्हें भी मारिया केंनेलिस जैसा पॉप मिले और बाद में फैंस उन्हें भूल जाए।

#2 जॉन सीना

66fc5-1509648523-500

अब इस पोस्टर से ये तो पता चलता है कि एक तरफ जहां जिंदर को लगातार पुश मिल रहा है क्योंकि WWE इंडियन मार्केट को कैप्चर करना चाहती है, तो वहीं शिंशुके और रैंडी ऑर्टन को हराकर भी जिंदर इतने बड़े थ्रेट नहीं बन सके हैं कि वो ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सके। अब इस मैच की उत्सुकता को कैसे बढ़ाया जाए? एक अच्छा तरीका ये है कि इस मैच में एक गेस्ट रैफरी रख दो जो कि इस वक़्त होंगे जॉन सीना। अब इस एक ट्विस्ट से इस मैच का मज़ा बढ़ जाता है क्योंकि एक तरफ जहां सीना ब्रॉक से लड़ चुके हैं तो वहीं चैंपियनशिप के लिए जिंदर से उनका भिड़ना अभी बाकी है। क्या यहां से एक नई स्टोरीलाइन की शुरुआत होगी?

#3 पेज

f4e20-1509648499-500

पेज एक लंबे समय से अपनी ट्रेनिंग से जुड़े ट्वीट्स डाल रही हैं और उनका हाल में किया गया ट्वीट एक इशारा करता है कि वो अब रिंग में कम्पीटिशन करने के लिए तैयार हैं। इस समय जब विमेंस रेवलुशन अपनी अंतिम स्थिति पर है तो ये एक अच्छा कदम होगा कि वो इसे आकर दोबारा से एक दिशा दे दें। वो चाहे रॉ पर आए या स्मैकडाउन पर लेकिन उनके आने से पे-पर-व्यू का अनुभव अच्छा होगा, ये तय है, खासतौर पर तब जब अभी कुछ दिन पहले कम्पनी ने एमा को रिलीज किया है।

#4 अंडरटेकर

c1d28-1509648426-500

WWE और रैसलिंग का इतिहास जब भी लिखा जाएगा तो लोग यही कहेंगे कि वो अंडरटेकर को देख सके, और ये उनकी उपलब्धि है। यकीन मानिए, ना तो इस लैजेंड की एंट्री खत्म होती है और ना ही इसका मिथ, और हम नहीं चाहते कि वो कभी भी खत्म हो। इस साल रैसलमेनिया पर अंडरटेकर ने अपने गियर वही रिंग में छोड़ दिए और लोगों ने ये माना कि वो उनका आखिरी मैच था, पर आखिरी मैच रोमन रेंस के साथ, वाकई? वैसे भी WWE में तब तक किसी भी चीज़ पर यकीन ना करिए जब तक वो डॉक्यूमेंट ना हो जाए। क्या हो अगर इस पे-पर-व्यू पर अचानक से गोंग बजे, और सामने से फिनॉम आते हुए दिखे या ये महसूस हो कि वो आ गए हैं, और वो आकर ट्रेडिशनल ब्रैंड्स वाले मैच में एक टीम का साथ दे। आप उन्हें किस ब्रैंड के साथ देखना चाहेंगे? #5 द रॉक landscape-1453800251-the-rock-raw-2016 इफ यू स्मेल, व्हाट द रॉक इज़ कुकिंग? रॉक में एक धमाल है और वो एक कमाल है, क्योंकि उनसे जब हाल में ये पूछा गया कि आप किन 3 रैसलर्स को मैच में हराना चाहेंगे, तो उनका जवाब था रोमन रेंस। यहां ये भी बताते चले कि उनके बाकी 2 नाम थे ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर। आप सोच रहे होंगे कि रॉक तो रोमन के कज़िन है तो वो ऐसा क्यों करेंगे, लेकिन रॉक चाहते हैं वो रोमन को समझा सके कि इस बिज़नेस में कोई किसी का सगा नहीं है और अगर आप टॉप पर है तो आपका स्वागत किस तरह होगा। अब रॉक काफी बिज़ी है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वो एक बार वापसी ज़रूर करेंगे। लेखक: आदित्य रंगाराजन अनुवादक: अमित शुक्ला