#4 अंडरटेकर
Ad
WWE और रैसलिंग का इतिहास जब भी लिखा जाएगा तो लोग यही कहेंगे कि वो अंडरटेकर को देख सके, और ये उनकी उपलब्धि है। यकीन मानिए, ना तो इस लैजेंड की एंट्री खत्म होती है और ना ही इसका मिथ, और हम नहीं चाहते कि वो कभी भी खत्म हो। इस साल रैसलमेनिया पर अंडरटेकर ने अपने गियर वही रिंग में छोड़ दिए और लोगों ने ये माना कि वो उनका आखिरी मैच था, पर आखिरी मैच रोमन रेंस के साथ, वाकई? वैसे भी WWE में तब तक किसी भी चीज़ पर यकीन ना करिए जब तक वो डॉक्यूमेंट ना हो जाए। क्या हो अगर इस पे-पर-व्यू पर अचानक से गोंग बजे, और सामने से फिनॉम आते हुए दिखे या ये महसूस हो कि वो आ गए हैं, और वो आकर ट्रेडिशनल ब्रैंड्स वाले मैच में एक टीम का साथ दे। आप उन्हें किस ब्रैंड के साथ देखना चाहेंगे?
Edited by Staff Editor