WWE Survivor Series 2017 के सबसे बड़े विनर्स और लूजर्स

ffb25-1511153609-800

सर्वाइवर सीरीज में साल का एकमात्र मौका होता है जहां WWE के दोनों ब्रैंड एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं। सर्वाइवर सीरीज 2017 साल का बेहतरीन शो रहा जिसे मंडे नाइट रॉ ने 4-3 से अपने नाम किया। पे-पर-व्यू में शुरू से लेकर अंत तक हमे कई खास लम्हें देखने मिले। इन मैचेस में कई स्टार्स निकलकर सामने आएं जिन्हें काफी फायदा हुआ तो वहीं ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिन्हें इस शो से नुकसान हुआ। ये रहे सर्वाइवर सीरीज 2017 पीपीवी के सबसे बड़े विनर्स और लूज़र्स।

Ad

लूजर #4) कलिस्टो

यहां पर हम पूरे क्रूज़रवेट डिवीज़न का जिक्र कर सकते थे लेकिन फिलहाल के लिए यहां पर हम कलिस्टो की बात करेंगे। लुचाड्रैगन एक बार फिर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे और अब ऐसा लगता है इस डिवीज़न में वो असफल हैं। इस समय क्रूज़रवेट डिवीज़न में एंजो अमोरे सबसे अच्छे रैसलर हैं।

विनर #4) बैरन कॉर्बिन

corbin win

सर्वाइवर सीरीज 2017 के पहले चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में द मिज़ की भिड़ंत बैरन कॉर्बिन से हुई और इसे लेकर सभी चिंतित थे। डर इस बात का था कि कहीं कॉर्बिन ये मैच हार न जाएं। लेकिन इसके उल्टा लोन वुल्फ ने सभी को दंग करते हुए A लिस्टर पर कमाल की जीत दर्ज की। इसके साथ साथ वो मिज़ टोराज को भी शांत रखने में कामयाब हुए। अंत मे उन्होंने साफ जीत दर्ज की।

लूज़र #3) बैकी लिंच

82ca2-1511166452-800

जब सर्वाइवर सीरीज के ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में बैकी लिंच को स्मैकडाउन विमेंस का खिताब बनाया गया था तब उनसे काफी उम्मीदें जगी थी। लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर बैकी लिंच बड़े ही शर्मनाक ढंग से एलिमिनेट हुई। बेली ने उन्हें रोल करते हुए पिन फॉल किया। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ।

विनर #3) द उसोज़

usos wins

द उसोज़ ने शो में बेहतरीन काम किया और उनका काम सभी दर्शकों ने काफी पसंद किया। जिमी और जे उसोज़ ने अपने आप को एक बेहतरीन टैग टीम साबित किया है। शेमस और सिजेरो के खिलाफ मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। चारों रैसलर्स ने अच्छा काम किया और मैच का अंत काफी रोमांचक रहा और दर्शकों ने उसे काफी पसंद किया।

लूज़र #2) फिन बैलर और समोआ जो

12-49-20-e69d2-1511154415-500

जब फिन बैलर और समोआ जो को ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 मैच के लिए बुक किया गया था तो दर्शकों को काफी खुशी हुई थी। टीम में दोनों के शामिल होने से टीम काफी मजबूत हुआ था। लेकिन मैच में टीम जैसा एलिमिनेट हुआ उससे हमे काफी निराशा हुई। इसके उल्टा दोनों को मैच में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलना चाहिए।

विनर #2) ब्रॉन स्ट्रोमैन

377_SUR_11192017hm_3895--344ce1c9d504f0808114daf8cb1df754

सर्वाइवर सीरीज पर हुए पुरुषों के ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। उन्होंने अपने खतरनाक पावरस्लैम से तीन रैसलर्स को एलिमिनेट किया और टीम के जीत के बाद वो छा गए। जीत के बाद मॉन्स्टर, स्ट्रोमैन ने ट्रिपल एच को जैसे हैंडल किया उससे सभी को खुशी हुई।

लूज़र #1) बॉबी रुड और शिंस्के नाकामुरा

14-10-28-be0f6-1511154455-500

इस समय बॉबी रुड और शिंस्के नाकामुरा स्मैकडाउन डिवीज़न के टॉप 2 स्टार्स हैं और दोनों ब्लू ब्रैंड के भविष्य हैं। आने वाले समय मे दोनों के कंधों पर ही स्मैकडाउन डिवीज़न की बागडोर होगी। लेकिन आज के शो में उनमें वो बात नहीं दिखी। थोड़े ही समय मे उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बड़े आसानी से एलिमिनेट कर दिया। इससे दोनों के करियर को तगड़ा झटका लगा।

विनर #1) एजे स्टाइल्स

349ec-1511166481-800 (1)

आजकल ब्रॉक लैसनर के खिलाफ किसी भी रैसलर को खड़ा कर दो, आपको एक तरफा मैच ही देखने मिलेगा। अक्सर उनके मैचेस काफी जल्दी खत्म हो जाते थे। एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनके मैच में भी हम ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन मैच में कुछ उल्टा हुआ। एजे स्टाइल्स ने ब्रॉक लैसनर का डट कर मुकाबला किया। काफी समय बाद हमें ऐसा दिखाई दिया कि कोई लैसनर को कड़ी टक्कर दे सके। हालांकि मैच में लैसनर की जीत हुई लेकिन स्टाइल्स ने साबित किया कि वो ही "फिनॉमिनल" हैं। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications