Survivor Series में हुए सभी मैचों की रेटिंग्स

WWE सर्वाइवर सीरीज खत्म हो गया है और अब हम इस बात पर नज़र डाल सकते हैं कि आखिरकार ये पे-पर-व्यू कैसा गया? यहां ये कहना बेमानी नहीं होगा कि आखिरी और प्रमुख मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। मंडे नाइट रॉ ने भले ही ब्रैंड के बीच की जंग जीत ली हो, लेकिन असलियत में तो फैंस ही विजेता माने जाएंगे, तो आइए अब एक नज़र डालते हैं सभी मैचेज़ पर और उसके आधार पर सारे मैचेज़ की रेटिंग करते हैं।

#1 द शील्ड बनाम द न्यू डे

8990b-1511163508-800

अब एक पे-पर-व्यू की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी। इन दोनों ही टीमों ने अपना सबकुछ दिया और एक बेहद ही अच्छा मैच हमें मिला। एक तरफ जहां इस मैच का निर्णय पूर्व निर्धारित था, उसके बावजूद इतना अच्छा मैच होना किसी कमाल से कम नहीं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीम्स इस मैच के बाद कैसे आगे बढ़ती हैं। एक तरफ जहां न्यू डे को एक नए रूप और कहानी की दरकार है, तो वहीं ये देखना भी कम दिलचस्प नहीं होगा कि डीन, सैथ और रोमन कब तक एक साथ रहते हैं। रेटिंग: 8.5/10

#2 विमेंस 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच

b312a-1511163725-800

ये शायद पे-पर-व्यू का सबसे कमजोर मैच था, और इसकी एक बड़ी वजह ये है कि मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही बैकी लिंच को बाहर कर दिया गया। एक तरफ जहां इस मैच ने बाद में थोड़ी रफ्तार पकड़ी, वहीं ये देखकर भी अच्छा लगा कि असुका को एक सही रैसलर की पहचान दी जा रही है, और वो एक असली थ्रेट बनकर उभर रही हैं। अब उनका अगला पड़ाव विमेंस टाइटल ही होना चाहिए। रेटिंग: 7/10

#3 बैरन कॉर्बिन बनाम द मिज़

78111-1511163774-800

ये मैच लोगों की उम्मीदों से ज्यादा बेहतर निकला और एक तरफ जहां लोगों को बैरन कॉर्बिन से उम्मीदें कम थी, वहीं उनका प्रदर्शन देख लोगों को अच्छा ही लगा होगा। उनको भले ही लोगों का साथ नहीं मिला, लेकिन उनका काम प्रभावशाली था। ये मैच भले ही एक हील बनाम हील मैच था, लेकिन इसका असर एक लंबे समय तक देखा जाएगा और हां द एन्ड ऑफ डेज़ इस समय WWE की सबसे प्रभावशाली मूव्ज में से एक है। रेटिंग: 7.5/10

#4 शेमस और सिज़ारो बनाम द उसोस

569a0-1511163942-800

WWE सर्वाइवर सीरीज 2017 के बाद इस बारे में किसी के मन में शक नहीं रहा होगा कि उसोस इस समय की सबसे बेहतरीन टीम है। इस पूरे मैच में एक तरह से शेमस और सिज़ारो ने ही अपना प्रभुत्व बनाए रखा, लेकिन अंत में जिस तरह से उसोस ने अपनी पकड़ बनाई, और अपना प्रदर्शन किया वो टैग टीम रैसलिंग में एक शाहतार ही माना जाएगा। ये पूरे शो का दूसरा सबसे अच्छा मैच था। रेटिंग: 9/10 #5 शार्लेट बनाम एलेक्सा ब्लिस

youtube-cover

इस मैच का फैसला भले ही शार्लेट के पक्ष में हुआ हो, लेकिन कोई इस बात से इनकार नहीं करेगा कि इन दो महिला रैसलर्स ने एक जबरदस्त मैच और अपने हुनर का मुजायरा दिया। ये दोनों वो रैसलर्स हैं जिन्होंने रॉ और स्मैकडाउन वोमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की है। एक तरफ जहां शार्लेट ने अपना मैच पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर ही जीता है तो वो एक अद्भुत मोमेंटम के साथ इस मैच में गई थी, तो वहीं एलेक्सा के पास किसी भी प्रकार से निराश होने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने एक जबरदस्त मैच लड़ा है। ये मैच एक उदाहरण है कि एक हील और बेबीफेस को किस प्रकार से लड़ना चाहिए। रेटिंग: 8/10

#6 ब्रॉक लैसनर बनाम ए जे स्टाइल्स

youtube-cover

एजे स्टाइल्स के बारे में भला क्या कहा जाए, क्योंकि वो अकेले ऐसे रैसलर हैं जिसमें एक जबरदस्त मैच लड़ने का माद्दा है और एक तरफ जहां अन्य कई रैसलर्स ब्रॉक के सामने अच्छा मैच नहीं लड़ सके वहीं स्टाइल्स ने सबकी उम्मीदों से परे जाकर एक बेहद ज़बरदस्त मैच प्रस्तुत किया। इस मैच में उनके जीतने की उम्मीद शायद किसी को नहीं थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मैच को लड़ा वो काबिलेतारीफ है, और इसके लिए हमें ब्रॉक का भी आभार प्रकट करना चाहिए क्योंकि एक लंबे समय के बाद उन्होंने जिस तरह से इस मैच को लड़ा वो बीस्ट का पिछले कई सालों में सबसे अच्छा मैच रहा है। रेटिंग: 9.5/10

#7 पुरुषों का 5 बनाम 5 ट्रेडिशनल मैच

SS

इस मैच से जितनी उम्मीद थी, उतना ही इसने निराश किया है। इस मैच में हमने ये सोचा था कि जो नए रैसलर्स हैं जैसे कि शिंशुके नाकामुरा, बॉबी रूड, समोआ जो और फिन बैलर, उन्हें ज़्यादा वक़्त मिलेगा और वो अपने काम से और इम्प्रेस कर सकेंगे, लेकिन कम्पनी ने इन्हें जल्दी वापस भेजकर पार्ट टाइमरस को ज़्यादा तवज़्ज़ो दी। इस मैच में जो सबसे ज्यादा ज़बरदस्त पल था उसकी भी छटा कम हो गई क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमन के उस पुश को एक अजीब से कन्फ्यूज्ड अंत ने खराब कर दिया। रेटिंग: 4/10 लेखक: आकाश चिलांकि अनुवादक: अमित शुक्ला