WWE रिंग में जब 174 किलो के रेसलर के डर से 8 बार के चैंपियन की पैंट हो गई गीली, वीडियो देखेंगे तो आपकी हंसी नहीं रुकेगी

Pankaj
WWE
WWE Survivor Series 2018 में हुई थी जबरदस्त घटना

Drake Maverick: WWE के बड़े इवेंट्स में हमेशा कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो फैंस को हमेशा याद रहती है। इसमें से कुछ अजीबोगरीब भी होती है, जिन्हें सोच-सोचकर फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2018 में भी कुछ ऐसे ही देखने को मिला था। यहां एक मैच के दौरान जो हुआ उसे देखकर पक्का आप हंसने लग जाएंगे।

दरअसल Survivor Series 2018 में चैंपियंस vs चैंपियंस मैच हुआ था। जिसमें AOP (Raw टैग टीम चैंपियंस) का मुकाबला द बार (सिजेरो और शेमस) के साथ हुआ था। AOP के साथ ड्रेक मेवरिक भी मौजूद थे और वहीं द बार के साथ बिग शो थे। AOP ने अंत में जीत हासिल की।

मैच के दौरान ड्रेव मेवरिक ने दखलअंदाजी की। शेमस ने पिन किया लेकिन मेवरिक ने कहानी खराब कर दी। सिजेरो रिंग के बाहर ड्रेक के ऊपर हमला करने आए लेकिन वो भाग गए। सामने से बिग शो ने उन्हें पंच मारकर गिरा दिया। बिग शो ने फिर उन्हें उठाकर रिंग के ऊपर रखा। बिग शो ने अपनी ताकत दिखाई लेकिन डर के मारे मेवरिक की पैंट गिली हो गई। ये देखकर सभी हैरान रह गए। फैंस भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। बिग शो ने भी ड्रेक को फिर छोड़ दिया।

youtube-cover

WWE में Drake Maverick ने अपना अच्छा नाम बनाया

ड्रेक मेवरिक ने WWE में अच्छा काम किया था। अपने खास कैरेक्टर से उन्होंने फैंस के दिल में अच्छी जगह बनाई। बजट में कमी के कारण उन्हें पहले साल 2020 में रिलीज कर दिया गया था। उनकी दोबारा वापसी हुई थी लेकिन फिर से रिलीज कर दिया गया था। एक बार फिर उन्होंने राइटर के रूप में कंपनी में वापसी की। अब लगातार वो WWE के साथ बने हुए है। आपको बता दें Raw में वो राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। उनका काम सभी को पसंद आता है। मेवरिक ने WWE में 8 बार 24/7 चैंपियनशिप जीती थी। आने वाले समय में वो रिंग में भी एंट्री कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को अच्छा लगेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now