WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। Survivor Series के मेन शो की शुरूआत Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) vs SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के मैच से हुई। वहीं, इस शो का अंत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs WWE चैंपियन बिग ई (Big E) के मैच से हुआ। बता दें, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) vs आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा (Shinshuke Nakamura) का मैच प्री शो में कराया गया था।इसके अलावा Survivor Series के दौरान WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी नजर आए थे और शो के दौरान उनकी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से मुलाकात होती हुई भी देखने को मिली थी। हालांकि, इस शो के दौरान कुछ अच्छे मैच देखने को मिले थे लेकिन इसके साथ ही शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Survivor Series में देखने को मिलीं।4- WWE Survivor Series में टीम SmackDown की करारी हारWWE@WWEThe Head of the Table prevails at #SurvivorSeries! @WWERomanReigns @WWEBigE @HeymanHustle9:58 AM · Nov 22, 202156501055The Head of the Table prevails at #SurvivorSeries! @WWERomanReigns @WWEBigE @HeymanHustle https://t.co/L1S9ZSeezZWWE Survivor Series में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने WWE चैंपियन बिग ई को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, इस पीपीवी में रोमन की जीत के बावजूद भी उनके SmackDown ब्रांड को करारी हार का सामना करना पड़ा। बता दें, Survivor Series में SmackDown ब्रांड 2 ही मैच जीत पाई। SmackDown को पीपीवी में पहली जीत आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने प्री शो में दिलाई थी। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, नाकामुरा को यह जीत DQ के जरिए मिली थी क्योंकि प्रीस्ट ने नाकामुरा पर गिटार से हमला किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि पीपीवी में SmackDown की करारी हार कराना बड़ी गलती थी। देखा जाए तो इस पीपीवी में विमेंस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में टीम SmackDown को जीत के लिए बुक किया जा सकता था। बता दें, इस मैच के अंत में टीम Raw की तरफ से केवल बियांका ब्लेयर रह गई थीं, वहीं, SmackDown की तरफ 4 सुपरस्टार बचे हुए थे, हालांकि, इसके बावजूद भी टीम Raw की बियांका यह मैच जीत गई थीं।