WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 पीपीवी बढ़िया साबित हुआ। इस इवेंट में WWE ने ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैचों का आयोजन किया। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिले। विमेंस डिवीजन का Survivor Series एलिमिनेशन मुकाबला रोचक रहा था। इस मैच में टीम Raw ने बड़ी जीत दर्ज की।
WWE Survivor Series के विमेंस एलिमिनेशन मैच में कौन किस तरह एलिमिनेट हुआ?
Survivor Series का यह विमेंस ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच यादगार रहेगा। Raw की विमेंस टीम में बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली, क्वीन जेलिना, कार्मेला और लिव मॉर्गन मौजूद थीं। टीम SmackDown में साशा बैंक्स, शॉट्जी, शायना बैजलर, नटालिया और टोनी स्टॉर्म शामिल थीं। इस मैच में काफी सारे अच्छे स्पॉट्स देखने को मिले। खैर, आइए जानते हैं कि Survivor Series 2021 के इस मुकाबले में किस सुपरस्टार ने किसे एलिमिनेट किया।
- मैच के शुरुआती समय में टोनी स्टॉर्म ने कार्मेला को एलिमिनेट कर दिया। कार्मेला का ध्यान मैच पर नहीं था और इसका फायदा स्टॉर्म ने उठाया।
- मुकाबला काफी समय तक जारी रहा और फिर टोनी स्टॉर्म ने जेलिना वेगा को पिन करते हुए एलिमिनेट किया।
- लिव मॉर्गन के पास मोमेंटम था और उन्होंने इसका फायदा उठाया। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रही टोनी स्टॉर्म पर एक तगड़ा मूव लगाते हुए उन्हें एलिमिनेट किया।
- शॉट्जी ने टॉप रोप से मॉर्गन पर अपना जबरदस्त मूव लगाया। साशा बैंक्स ने पहले ही टैग ले लिया था। उन्होंने फिर फ्रॉग स्प्लैश लगाते हुए मॉर्गन को पिन किया और बड़ी जीत दर्ज की।
- शायना बैजलर और शॉट्जी ने बढ़िया टीम वर्क दिखाया। शॉट्जी ने पहले रिया को धराशाई किया और फिर बैजलर ने अपना ताकतवर मूव लगाते हुए रिप्ली को पिन कर दिया। साथ ही उन्हें मैच से एलिमिनेट किया।
- साशा बैंक्स और शॉट्जी की अनबन देखने को मिली। इस दौरान शायना बैजलर और नटालिया ने भी शॉट्जी का साथ दिया। तीनों स्टार्स ने अपनी ही साथी को रिंग में 10 काउंट के पहले पहुंचने नहीं दिया। इसी कारण साशा बैंक्स एलिमिनेट हो गईं।
- बियांका ब्लेयर अकेली बची थीं। उन्होंने नटालिया को रोल करते हुए पिन किया और उन्हें मैच के बाहर किया।
- बियांका ने समय नहीं गंवाया और फिर शायना बैजलर को भी एलिमिनेट कर दिया। मैच में सिर्फ शॉट्जी और बियांका ब्लेयर बची थीं।
- बियांका ब्लेयर और शॉट्जी ने अच्छा प्रदर्शन किया। शॉट्जी ने ब्लेयर को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में पूर्व विमेंस चैंपियन ने उनपर KOD लगा दिया। इसी के साथ उन्होंने पिन करते हुए टीम Raw को जीत दिलाई।
इस तरह से Survivor Series 2021 में विमेंस एलिमिनेशन मैच का अंत देखने को मिला।