4- बिग ई का कद अभी रोमन रेंस को हराने लायक नहीं हुआ है
बिग ई को पिछले एक साल से पुश दिया जा रहा है। WWE ने उन्हें ताकतवर दिखाया है लेकिन अभी वो रोमन रेंस के लेवल पर नहीं आए हैं। रोमन रेंस सालों से WWE में टॉप सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। वो बिग ई से काफी आगे हैं और इसी कारण उन्हें मैच जीतने का मौका मिला।
अगर बिग ई Survivor Series के मेन इवेंट में रोमन रेंस को हरा देते तो फैंस शायद खुश नहीं होते। रोमन रेंस काफी सालों से मेहनत कर रहे हैं और इसी कारण उन्हें जीत मिली। बिग ई को सिर्फ पिछले कुछ महीनों से ताकतवर दिखाया जा रहा है और अगर वो रोमन को पराजित करते तो यह अजीब चीज़ रहती।