मुझे और मेरे जैसे कितने दर्शकों के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच के नतीजे का अनुमान लगाना आसान नहीं था। WWE के दबंग, बीस्ट ब्रॉक लैसनर को 12 साल बाद वापसी कर रहे गोल्डबर्ग ने हरा दिया, जो उम्र में उनसे बड़े हैं। अंडरटेकर का स्ट्रीक तोड़ने वाले बीस्ट, केवल 85 सेकंड्स में गोल्डबर्ग के हाथों चिट हो गए। इस मैच के नतीजे को चौंकाने वाला कहना, इसे कम आंकना होगा। टोरंटो में जो उसका रोमांच अभी भी WWE यूनिवर्स महसूस कर रही है। इस रोमांच के खत्म होने से पहले ही हम इस मैच की 5 मुख्य बातों पर चर्चा कर लेते हैं :
5: किसी को इसकी अपेक्षा नहीं थी
1 / 5
NEXT