मुझे और मेरे जैसे कितने दर्शकों के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच के नतीजे का अनुमान लगाना आसान नहीं था। WWE के दबंग, बीस्ट ब्रॉक लैसनर को 12 साल बाद वापसी कर रहे गोल्डबर्ग ने हरा दिया, जो उम्र में उनसे बड़े हैं। अंडरटेकर का स्ट्रीक तोड़ने वाले बीस्ट, केवल 85 सेकंड्स में गोल्डबर्ग के हाथों चिट हो गए। इस मैच के नतीजे को चौंकाने वाला कहना, इसे कम आंकना होगा। टोरंटो में जो उसका रोमांच अभी भी WWE यूनिवर्स महसूस कर रही है। इस रोमांच के खत्म होने से पहले ही हम इस मैच की 5 मुख्य बातों पर चर्चा कर लेते हैं :
5: किसी को इसकी अपेक्षा नहीं थी
सर्वाइवर सीरीज के पहले ऐसी अफवाहें थी की यहाँ पर गोल्डबर्ग की जीत होगी, लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी "बीस्ट" इतनी बुरी तरह केवल 2 मिनट के भीतर हार जाएंगे। एरीना में मौजूद दर्शकों के चेहरे पूरी कहानी बयान कर रही थी। वापसी कर रहे दिग्गज रैसलर ने WWE के सबसे दबंग रैसलर, ब्रॉक लैसनर को ऐसे मात दी जैसे वे एक जॉबर हों। सच कहूं तो बो डलास भी कम से कम एक मिनट टिक सकते थे गोल्डबर्ग के सामने। अब जब गोल्डबर्ग जीत चुके हैं तो उम्मीद है कि WWE उनके लिए आगे की योजना बना रही होगी, वरना ये मुकाबला केवल एक शॉक बनकर रह जाएगा। 4: WWE स्टोरीलाइन से ज्यादा खास लम्हों को महत्व देती है सर्वाइवर सीरीज पर एक बार फिर WWE ने ये साबित कर दिया की वे स्टोरीलाइन से ज्यादा खास लम्हों को महत्व देते हैं। गोल्डबर्ग के हाथों लैसनर का स्क्वाश होने का कोई अर्थ नहीं था, लेकिन फिर भी दर्शकों के लिए इस लम्हे को खास बनाने के लिए WWE ने ये फैसला किया। ज़रा सोचिए इसका क्या मतलब बनता है, सालों से लैसनर सभी पर हावी रहे हैं और अब वे 50 साल के गोल्डबर्ग का 2 मिनट तक सामना नहीं कर सकते। 3: क्या इससे ब्रॉक लैसनर की छवि को नुकसान होगा? इस पर भी बात कर लेते हैं, ब्रॉक लैसनर की न हारने की छवि को इस मैच से तगड़ा झटका लगा है। WWE से वापस करार करने के बाद लैसनर सबसे सुरक्षित रैसलर हैं और इसीलिए उन्हें रैसलमेनिया पर अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने के लिए चुना गया था। दर्शकों का एक गुट लैसनर के वापस रिपीट हो रहे मैचों को लेकर खफा है। हर बार वही सुप्लेक्स और F5 देखने मिलता है। लेकिन अब गोल्डबर्ग के हाथों मिली हार के बाद क्या उनकी छवि पर दाग लगेगा? एक बात तो पक्की है कल का मंडे नाईट रॉ देखने लायक होगा। सर्वाइवर सीरीज की इस शर्मिंदगी को लैसनर कैसे बर्दाश्त करेंगे? लैसनर को अपनी छवि वापस सुधारने के लिए कई जॉबर्स को तबाह करना होगा। 2: गोल्डबर्ग को पुश करने के बदले WWE नया सुपरस्टार तैयार करती ज़रा सोचिए गोल्डबर्ग बनाम लैसनर का मैच ऐसा ही होता जैसे हुआ, लेकिन गोल्डबर्ग की जगह कोई न्यू एरा का स्टार जैसे केविन ओवन्स होते। लैसनर काफी सालों से WWE के स्टार हैं और उन्हें हराने वाला को बहुत पुश मिला रहता। अब जहाँ ये काम गोल्डबर्ग ने किया है तो हम पूछना चाहेंगे कि, ये मौका गोल्डबर्ग को क्यों दिया गया? मैं मानता हूँ गोल्डबर्ग बड़ी हस्ती है, लेकिन 49 वर्षीय गोल्डबर्ग ज्यादा समय तक WWE में नहीं बने रहेंगे। WWE के पास यहाँ पर नया स्टार बनाने का मौका था, जिसे उन्होंने वीडियो गेम्स के प्रमोशन के चक्कर में गंवा दिया। 1: गोल्डबर्ग WWE से जुड़े रहेंगे गोल्डबर्ग ने केवल 85 सेकंडों में लैसनर को हरा दिया, लेकिन इससे एक बात पक्की हो गयी की ये उनका WWE में आखरी मैच नहीं है। इस पूर्व WCW चैंपियन के लिए कोई बड़ी योजना ज़रूर होगी और गोल्डबर्ग के रॉयल रम्बल 2017 में रहने की अफवाहें अभी से तेज़ हैं। WWE के युवाओं को पुश किये बिना गोल्डबर्ग को जाने नहीं दिया जा सकता। सर्वाइवर सीरीज पर उन्होंने लैसनर के साथ जो किया उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि उनका स्तर बढ़ चुका है। इसलिए अब रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग के खिलाफ किसी युवा का मुकाबला करवाना ही WWE का पहला लक्ष्य होगा।