गोल्डबर्ग ने केवल 85 सेकंडों में लैसनर को हरा दिया, लेकिन इससे एक बात पक्की हो गयी की ये उनका WWE में आखरी मैच नहीं है। इस पूर्व WCW चैंपियन के लिए कोई बड़ी योजना ज़रूर होगी और गोल्डबर्ग के रॉयल रम्बल 2017 में रहने की अफवाहें अभी से तेज़ हैं। WWE के युवाओं को पुश किये बिना गोल्डबर्ग को जाने नहीं दिया जा सकता। सर्वाइवर सीरीज पर उन्होंने लैसनर के साथ जो किया उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि उनका स्तर बढ़ चुका है। इसलिए अब रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग के खिलाफ किसी युवा का मुकाबला करवाना ही WWE का पहला लक्ष्य होगा।
Edited by Staff Editor