WWE ने एलान कर दिया है कि सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी का आयोजन कनाडा में किया जाएगा। सर्वाइवर सीरीज़ की टिकटों की बिक्री शुक्रवार से शुरु हो जाएगी। wwe.com की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज़ का 30वां संस्करण टोरंटो में 20 नवंबर को होगा। सर्वाइवर सीरीज़ WWE का दूसरा सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला सालाना इवेंट है। ये रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है। ब्रैंड स्पलिट आने ही वाला है, ऐसे में फैंस को सर्वाइवर सीरीज़ में टीम स्मैकडाउन Vs टीम रॉ के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। जोकि एक तरह से देखा जाए तो शेन और स्टैफनी के बीच मुकाबले की तरह होगा। अगर इसका बिल्ड अप अच्छे से हुआ तो ये एक शानदार मैच हो सकता है। यह पहला मौका है जब सर्वाइवर सीरीज़ 1997 के फेमस मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब के बाद कनाडा में होगी।