WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। यह इवेंट एलिमिनेशन मैचों के लिए जाना जाता है। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स के बीच यह मैच देखने को मिलता है। पहले सुपरस्टार्स अपनी-अपनी टीम बनाकर भी एलिमिनेशन मैचों में नजर आते थे। इसी वजह से यह इवेंट WWE के लिए सबसे अहम माना जाता है।
इस इवेंट में ढेरों एलिमिनेशन मैच देखने को मिल चुके हैं और कई मुकाबले फैंस को सालों तक याद रहेंगे। हालांकि, कुछ ऐसे भी मुकाबले रहे हैं जो काफी निराशाजनक साबित हुए हैं और शायद ही कोई उन्हें याद रखना चाहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सबसे खराब Survivor Series एलिमिनेशन मैचों के बारे में बात करेंगे।
4- WWE Survivor Series 2017 में टीम Raw vs टीम SmackDown
Survivor Series 2017 का मेन इवेंट काफी अजीब साबित हुआ। इस मैच में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे और लग रहा था कि यह मुकाबला यादगार रहेगा। हालांकि, WWE ने सही मायने में फैंस को निराश किया। इस मैच में शर्त थी कि अगर टीम Raw की हार हुई तो कर्ट एंगल को जनरल मैनेजर के पद से हटा दिया जाएगा।
टीम Raw में कर्ट एंगल, ट्रिपल एच, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर मौजूद थे। दूसरी ओर SmackDown की टीम में शेन मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना, शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड शामिल थे। इस मैच में WWE ने नाकामुरा और रूड को कमजोर दिखाया। इसी वजह से दोनों सुपरस्टार्स का कद गिरा और वो कभी भी मेन रोस्टर पर टॉप स्टार नहीं बन पाए।
इसके अलावा ट्रिपल एच का कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच टीज़ किया गया था लेकिन कभी भी मैच नहीं हो पाए। यह भी एक निराशाजनक चीज़ थी। साथ ही जॉन सीना की जगह WWE किसी अन्य मौजूदा स्टार को मौका दे सकता था। देखा जाए तो WWE ने इस मैच को थोड़ा लंबा भी खींचा। WWE ने मैच को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए।
3- Survivor Series 2006 में टीम सीना vs टीम बिग शो
Survivor Series 2006 में टीम बिग शो और टीम सीना के बीच मैच हुआ था। यह मैच सही मायने में निराशाजनक था। इस मैच में बड़े सुपरस्टार्स की कमी साफ तौर पर नजर आई और इसी वजह से मुकाबला लंबा नहीं चला। अक्सर एलिमिनेशन मैच 20-25 मिनट तक चलते हैं और इस मैच से भी उम्मीद थी। हालांकि, यह मैच सिर्फ 12 मिनट 35 सेकंड्स तक चला।
टीम सीना और टीम बिग शो के इस मैच ने निराश किया। मैच में उस समय सिर्फ जॉन सीना, केन, रॉब वैन डैम और बिग शो के रूप में बड़े नाम मौजूद थे। बाकी सभी सुपरस्टार्स उस समय उतने फेमस नहीं थे। WWE ने सही तरह से नए सुपरस्टार्स और बड़े नामों का मिश्रण नहीं तैयार किया। इसके अलावा उन्होंने अपने सुपरस्टार्स को ज्यादा समय नहीं दिया।
2- Survivor Series 2012 में टीम जिगलर vs टीम फोली
Survivor Series 2012 में डॉल्फ ज़िगलर, वेड बैरेट, डेविड ओटूंगा, डेमियन सैंडो, एल्बर्टो डेल रियो ने टीम बनाकर डेनियल ब्रायन, केन, कोफी किंग्सटन, द मिज़ और रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। WWE ने इस मैच में टीमों का चुनाव सही तरह से नहीं किया और यह निराशाजनक चीज़ थी।
ज़िगलर की टीम कमजोर नजर आ रही थी। इस मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी थी और फैंस को मैच में रेसलिंग भी पसंद नहीं आई। मैच के अंत में ज़िगलर का प्रदर्शन अच्छा था और इसी वजह से मैच यादगार साबित हुआ। इसके अलावा मैच में कुछ खास नहीं हुआ और यह खराब चीज़ रही।
1- Survivor Series 1994 में रॉयल फैमिली vs Clowns R' Us
Survivor Series 1994 में एक 4-ऑन-4 एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। दरअसल, यह मुकाबला जैरी लॉलर की टीम और क्लाउंस की टीम के बीच हुआ था। इस मैच को WWE ने मनोरंजन के लिए बुक किया था। मैच में अच्छी रेसलिंग देखने को नहीं मिली और कई जगहों पर फैंस को निराशा मिली।
उनका यह मैच 16 मिनट तक चला और शायद ही किसी को उनका मुकाबला पसंद आया। इसी इवेंट में दो अन्य एलिमिनेशन मैच हुए थे। उनके मुकाबले भी यह मैच काफी ज्यादा कमजोर पड़ गया। इसे आसानी से WWE इतिहास के सबसे खराब Survivor Series एलिमिनेशन मैचों में गिना जा सकता है।