PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, द न्यू डे और द शील्ड के बीच सर्वाइवर सीरीज़ में मैच हो सकता है, हालांकि रोमन रेंस इस मैच में शामिल होंगे या नहीं फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है। दरअसल न्यू डे की टीम ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान दखल दी और इस वजह से डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस को अपना टाइटल गंवाना पड़ा। उसके बाद से दोनों ने टीमों ने ट्विटर पर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की। पहले सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ टैग टीम चैंपियन डीन और सैथ का सामना स्मैकडाउन के चैंपियन द उसोज़ के साथ होना था लेकिन अब द उसोज़ का सामना शेमस और सिजेरो के साथ होगा। रोमन रेंस और बिग ने ट्विटर पर एक दूसरे के बारे में भला बुरा कहा, जिससे इस बात की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है कि द न्यू डे और द शील्ड के बीच मैच हो सकता है। अगर मैच के लिए रोमन रेंस को इजाजत दे दी जाती है, तो सर्वाइवर सीरीज़ में 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। अगर रोमन रेंस को क्लीयर नहीं किया गया तो 4 मैन टैग टीम मैच हो सकता है।
Actually I’m closer to 275. I’m also 6 inches taller than “Big” but not that “Tall” E. ? https://t.co/YTa2GpPNt5
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 8, 2017
आपको बता दें कि TLC पीपीवी के मेन इवेंट मैच में द शील्ड को हैंडीकैप मैच का हिस्सा होना था, लेकिन रोमन रेंस को इंफेक्शन हो गया। इस वजह से रोमन रेंस की जगह मैच में कर्ट एंगल को शामिल किया गया। द शील्ड का 3 साल बाद रीयूनियन हुआ था और फैंस शील्ड के मैच को देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगले हफ्ते सर्वाइवर सीरीज़ से पहले आखिरी रॉ एपिसोड होगा। WWE द्वारा एलान किया जा चुका है कि रोमन रेंस अगले हफ्ते शो में नजर आएंगे। रोमन रेंस ये एलान कर सकते हैं कि वो सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा होंगे या नहीं।