WWE Survivor Series के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी

<p>

सर्वाइवर सीरीज़ WWE में साल का आखिरी सबसे बड़ा पीपीवी होता है। ये WWE का एकलौता पीपीवी है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ते हैं। कंपनी ने इस बार सर्वाइवर सीरीज़ के लिए एक अच्छा मैच कार्ड तैयार किया है। मेंस 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में जॉन सीना, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, कर्ट एंगल जैसे लैजेंड्स हिस्सा लेंगे।

शो के जिस मैच पर सभी सुपरस्टार्स की नजर होगी, वो एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाला चैंपियन vs चैंपियन मैच है। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब स्टाइल्स का सामना लैसनर के साथ होगा।

भारत में सर्वाइवर सीरीज़ के लाइव प्रसारण के समय की जानकारी

आपको बता दें कि WWE भारत में सिर्फ 4 बड़े पीपीवी को ही लाइव टेलीकास्ट करती है। सर्वाइवर सीरीज़ उनमें से एक है। इसका लाइव प्रसारण Sony Ten 1 और Sony Ten 1 HD पर होगा। प्री शो का प्रसारण कल यानी 20 नवंबर को सुबह साढ़े 3 बजे और मेन शो साढ़े 5 बजे से लाइव आएगा।

20 नवंबर- सुबह 5:30 बजे (लाइव), Sony Ten 1 पर

20 नवंबर- शाम 6:00 बजे (रिपीट), Sony Ten 1 HD पर

22 नवंबर- शाम 8:00 बजे (रिपीट), Sony Ten 1 पर

22 नवंबर- शाम 8:00 बजे (रिपीट), Sony Ten 1 HD पर

WWE सर्वाइवर सीरीज़ का पूरा मैच कार्ड

एंजो अमोरे VS कलिस्टो (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

द मिज VS बैरन कॉर्बिन (नॉन टाइटल चैंपियन VS चैंपियन सिंगल मैच)

टीम रॉ (कर्ट एंगल, स्ट्रोमैन, ट्रिपल एच, फिन बैलर, समोआ जो) VS टीम स्मैकडाउन (शेन मैकमैहन,बॉबी रूड, नाकामुरा, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन) (ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिनिमेशन मैच)

टीम रॉ (एलिसा फॉक्स, नाया जैक्स, असुका, बेली, साशा बैंक्स) VS टीम स्मैकडाउन (बैकी लिंच,कार्मेला, नेओमी, टमिना, नटालिया) (विमेंस ट्रेडिशनल 5 ऑन 6 एलिनिमेशन मैच)

रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो, शेमस VS स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज (नॉन टाइटल चैंपियन VS चैंपियन टैग टीम मैच)

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर VS WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (नॉन टाइटल चैंपियन VS चैंपियन सिंगल मैच)

द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज) VS द न्यू डे (बिग ई, जेवियर वुड्स, कोफी किंग्सटन)

रॉ विमेंस चैपियन एलेक्सा ब्लिस VS स्मैकडाउन चैंपियन शार्लेट फ्लेयर(नॉन टाइटल चैंपियन VS चैंपियन सिंगल मैच

Quick Links