WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में द रॉक (The Rock) के कंपनी में 25 साल पूरे होने के सम्मान में 25 मैन बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया था। हालांकि, मुस्तफा अली को इस मैच में इस्तेमाल नहीं किया गया था और वो इस शो के दौरान मौजूद भी नहीं थे। फैंस भी मुस्तफा अली (Mustafa Ali) के शो का हिस्सा नहीं होने से नाखुश थे।अब खुलासा हुआ है कि मुस्तफा अली को Survivor Series का हिस्सा बनाया जाना था। हालांकि, Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अली इस वक्त अपने घर में नन्हे मेहमान के जन्म की वजह से छुट्टी पर हैं। मुस्तफा अली ने हाल ही में अपने तीसरे बच्चे के जन्म का ऐलान किया था और रिपोर्ट्स की माने तो अली ने काफी पहले ही छुट्टी की मांग की थी।कई लोगों को लग रहा था कि मुस्तफा अली द्वारा एक कैंसिल किये गए गिमिक के बारे में पोस्ट किये जाने की वजह से उन्हें शो से हटाया गया है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। WWE से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अली ने एडवांस में ही छुट्टी की मांग कर दी थी और ऑफिशियल्स ने उन्हें छुट्टी देने में ज्यादा देर नहीं लगाई थी।पहले मुस्तफा अली को Survivor Series में इस्तेमाल किये जाने का प्लान था लेकिन बैटल रॉयल मैच के लिए पूरे 25 सुपरस्टार्स मिलने के बाद अली की छुट्टी को आगे बढ़ा दिया गया। अली के घर में हाल ही में बेटी ने जन्म लिया है और अली ने इस चीज़ की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन के घर में भी हाल ही में बेटी ने जन्म लिया है और वो भी इस वजह से छुट्टी पर हैं।WWE में मुस्तफा अली के लिए अगला प्लान क्या हैMustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEa few weeks ago, i made a statement that some deemed controversial. my intentions were to bring a beautiful vision to life. unfortunately, for reasons beyond my control, i won't be able to make that vision a reality. but i can share with you what could have been.11:58 AM · Nov 13, 2021100621546a few weeks ago, i made a statement that some deemed controversial. my intentions were to bring a beautiful vision to life. unfortunately, for reasons beyond my control, i won't be able to make that vision a reality. but i can share with you what could have been. https://t.co/V2bKzYJUrwअली WWE में कुछ महीने तक मंसूर के साथ टैग टीम में दिखाई दिए थे और Crown Jewel से कुछ समय पहले अली, मंसूर पर हमला करते हुए उनसे अलग हो गए थे। इसके बाद सउदी अरब में हुए इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला था और इस मैच में अली की हार हुई थी।इसके बाद WWE SmackDown में हुए रीमैच में भी अली की हार हुई थी। बता दें, इस साल हुए ड्राफ्ट में अली को ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था और उन्होंने इस ब्रांड में अपना आखिरी मैच ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में हारने के बाद अली ने कहा था कि फैंस उनके नाम की वजह से उनसे नफरत करते हैं। बाद में, अली ने खुलासा किया कि इस कंट्रोवर्सियल कैरेक्टर को खत्म कर दिया गया है।