Survivor Series पीपीवी से जुड़े 30 दिलचस्प फैक्ट्स जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिए

wwef_1211231383_th_64
The-Rock-young
7- 1993:

सर्वाइवर सीरीज के इतिहास में आजतक सिर्फ साल 1993 में ही WWE से बाहर की चैंपियनशिप का मैच पीपीवी में देखने को मिला था। टॉम प्रिचार्ड और जिमी डेन रे ने रॉक एंड रोल एक्सप्रेस की टीम को मात देते हुए SMV टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। 8- 1994: सर्वाइवर सीरीज में शॉन माइकल्स, जिम निएडहार्ट, ओवेन हार्ट और डीजल की इकलौती ऐसी टीम है, जोकि एक साथ एलिमिनेट हुई हों। 9- 1995: एजा किंग ने 1994 में हुए सर्वाइवर सीरीज में इतना शानदार प्रदर्शन किया कि उन्होंने अपनी विरोधी टीम के(अलुन्द्रा ब्लैज, केयोको इनोय, सैकी हैसगवा, चैपारिता असारी) हर एक मेंबर को खुद ही एलिमिनेट किया था। 10- 1996: द रॉक ने WWF में डेब्यू रोकी के नाम से किया था और उन्होंने मार्क मेरो, जेक रॉबर्ट्स और द स्टॉकर के साथ मिलकर गोलडस्ट, हंटर हेल्मस्ले, जेरी लॉलर और क्रश की टीम को हराया था। 11- 1997: रैसलिंग को पूरी तरह से बदलने वाला मोनिट्रियल स्क्रूजॉब साल 1997 में हुए सर्वाइवर सीरीज में हुआ था। 12- 1998: साल 1998 में हुए सर्वाइवर सीरीज में शेन मैकमैहन और विंस मैकमैहन ने मैनकाइंड को धोखा देते हुए ब्रेट हार्ट को चैंपियन बनाते हुए उन्हें कॉर्पेशन फैक्शन का नया फेस बनाया था।