Survivor Series पीपीवी से जुड़े 30 दिलचस्प फैक्ट्स जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिए

wwef_1211231383_th_64
4370250_orig
19- 2005:

साल 2005 में हुए सर्वाइवर सीरीज में रैंडी ऑर्टन लगातार तीसरी बार अपनी टीम की तरफ से अंत तक बचे रहे, इस बार उन्होंने स्मैकडाउन को रॉ के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 20- 2006: WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा ने अपना अंतिम मैच सर्वाइवर सीरीज में ही मिकी जेम्स के खिलाफ लड़ा था। अपने आखिरी मैच में हार के साथ ही वो सर्वाइवर सीरीज में बिना जीते सबसे ज्यादा 5 मैच हारने वाली सुपरस्टार भी हैं। 21-2007: सर्वाइवर सीरीज में ECW चैंपियनशिप पहली और आखिरी बार डिफेंड हुआ था। सीएम पंक ने जॉन मॉरिसन और द मिज को हराया था। 22- 2008: जेबीएल सर्वाइवर सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा (5)ओपनिंग मैच का हिस्सा रहने वाले सुपरस्टार रहे हैं, इस बार उनकी टीम( मॉरिसन, एमवीपी, केन और द मिज) को शॉन माइकल्स, द ग्रेट खली, रे मिस्टीरियो और क्राइम टाइम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 23- 2009 : शॉन माइकल्स सर्वाइवर सीरीज में 10 हार के रिकॉर्ड को भूलना चाहेंगे। उन्हें अपने आखिरी मैच में उन्हें ट्रिपल एच और जॉन सीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 24 : 2010 : साल 2010 में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी नहीं होने वाला था, लेकिन पब्लिक डिमांड के कारण WWE को अंत में अपने फैसले को बदलना पड़ा।

App download animated image Get the free App now