छठवीं गलती: ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा अपना वर्चस्व ना दिखाना
2016 के ब्रॉन स्ट्रोमैन और 2017 के स्ट्रोमैन में ज़मीन आसमान का फर्क है। उस समय वो खुद को एकल प्रतियोगी के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जैसे ही वक़्त बदला उन्होंने WWE को दिखाया है कि वो क्या धमाल कर सकते हैं, और वाकई में वो इस साल अद्भुत ही रहे हैं। उनका इस साल समरस्लैम वाला मैच अगर कोई निशानी है तो आप ये समझ सकते हैं कि वो रिंग में क्या कर सकते हैं। वो अपनी टीम के सबसे कम उम्र वाले रैसलर हैं, और उनमें एक अलग ही ऊर्जा है। एक तरफ जहां उनके साथ काम करने वाले ज़्यादातर रैसलर्स 40 साल के या उससे ज़्यादा के हैं, तो वो अभी 30 की दहलीज को छू रहे हैं। इस मैच में अगर वो जॉन सीना को किसी प्रकार बाहर कर दें तो उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। इसके साथ ही ऐसा हो कि एक समय जब लग रहा हो कि स्मैकडाउन जीत जाएगा, तब वो आए और पूरी कहानी ही पलट जाए।