सातवीं गलती: सैमी ज़ेन और केविन ओवंस की वजह से स्मैकडाउन का मैच न हारना
Ad
जबसे इन दो बेहतरीन रैसलर्स ने एक दूसरे का साथ देना शूरु किया है तबसे कमाल ही हो रहा है। उन्होंने सबसे पहले तो रॉ द्वारा स्मैकडाउन पर अटैक किए जाने पर पूरे रोस्टर को उसके हाल पर छोड़ दिया था। इसमें एक बड़ी बात ये है कि ये दोनों ही शेन मैकमैन की अथॉरिटी को नकारते हैं, और अगर ये मैच के अंत में आकर टीम रॉ को जीत दिलाते हैं तो उससे इनको काफी हीट मिलेगी लेकिन ये मैच रैसेलमेनिया तक ले जाने वाला होगा और अगर इसकी दिशा नहीं बदलती या भटकती तो ये बिल्कुल मुम्किन है।
Edited by Staff Editor