आठवीं गलती: जिंदर महल एक ड्रीम मैच में दखल दें
Ad
जब एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल से टाइटल जीता तो ये लगने लगा कि अब एक जबरदस्त मैच होगा, और उसको बेहतर बनाया पॉल हेमन और डैनियल ब्रायन के प्रोमो ने लेकिन ऐसा भी मुमकिन है कि इन दोनों के बीच जो मैच हो उसमें या तो स्टाइल्स ब्रॉक की ताकत के आगे हार जाएं या फिर लैसनर स्टाइल्स की फुर्ती के आगे। इन दोनों के बीच मैच होना तो एक सपने सरीखा है, लेकिन इस सपने को तोड़ने वाले भी हैं। क्या हो अगर जिंदर अपनी हार का बदला लेने इस मैच के दौरान आ जाए, और फिर एजे स्टाइल्स को बहुत पीटे। इस दखलअंदाज़ी का कोई औचित्य नहीं दिख रहा और इससे कोई नज़दीकी या दूरगामी फायदा होता भी नहीं दिख रहा, तो इसे इस्तेमाल नहीं करने में ही भलाई है।
लेखक: सीज़र ऑगस्टस अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor