Survivor Series को लेकर विंस मैकमैहन ने लिया बड़ा फैसला ?

डर्टी शीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाइवर सीरीज़ को लेकर मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव की क्रिएटिव्स टीमों के बीच काफी चर्चा हुई कि सर्वाइवर सीरीज़ में कौन सी टीम किस पर भारी रहनी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही टीमें किसी नतीजे पर नहीं पहुंच आई। उसके बाद विंस मैकमैहन आए और उन्होंने क्रिएटिव्स को बोला कि सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ की टीम का पलड़ा भारी रहना चाहिए। सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले रॉ vs स्मैकडाउन के मैचों के नतीजों को लेकर दोनों ही टीमों के क्रिएटिव्स के बीच काफी असहमति थी। रिपोर्ट के मुताबिक, "सर्वाइवर सीरीज़ के मैचों के अंत को लेकर दोनों ही टीमों के राइटर्स की राय थी कि वो अपनी टीम के रैसलरों को कमजोर नहीं देखना चाहते।" डर्टी शीट्स की रिपोर्ट जो सामने आई है, उसे देखकर लगता है कि सर्वाइवर सीरीज़ के सभी नतीजे विंस मैकमैहन के हाथों में हैं। विंस मैकमैहन के मुताबिक सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ की टीम स्मैकडाउन पर 3-2 से आगे रह सकती है। सर्वाइवर सीरीज़ WWE में साल का एकलौता पीपीवी होता है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ते हैं। सर्वाइवर सीरीज में सभी की नजरें ट्रैडिशनल एलिमिनेशन मैचों पर होती हैं। इस बार रॉ vs स्मैकडाउन के मैच में कर्ट एंगल की जॉब भी दाव पर लगी हुई है। WWE के बिग 4 पीपीवी में शामिल सर्वाइवर सीरीज़ 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) को टैक्सस में होगा। WWE द्वारा एलान किया जा चुका है कि रॉ के सभी चैंपियंस का सामना स्मैकडाउन के चैंपियंस के साथ होगा। WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। WWE अब तक सर्वाइवर सीरीज़ के लिए 7 मैचों का एलान कर चुकी है। WWE रॉ सभी मायनों में स्मैकडाउन से बड़ा ब्रैंड है, ऐसे में कंंपनी भी सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ को बड़ा दिखाना चाहती है। पिछले साल के सर्वाइवर सीरीज़ में भी कुछ यही देखने को मिला था।