हम सभी जानते हैं कि WWE पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होती है। रिंग और रिंग के बाहर सुपरस्टार्स जो कुछ भी करते हैं, वो काफी हद तक पहले से लिखा जा चुका होता है और रैसलरों को स्क्रिप्ट को फॉलो कर फैंस को एंटरटेन करना पड़ता है। लेकिन कभी कभी जाने-अनजाने में ऐसी चीजें हो जाती हैं, जो नहीं होनी चाहिए। सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। मैच के आखिर में ट्रिपल एच ने शेन मैकमैहन को पैडीग्री देकर उन्हें कवर किया और मैच को टीम रॉ के नाम करवा दिया। मैच के बाद ट्रिपल एच रिंग में खड़े ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ जश्न मना रहे थे, तभी स्ट्रोमैन ने गुस्से में आकर ट्रिपल एच को 2 बार पावरस्लैम दिया और रिंग से चले गए। शो खत्म होने के बाद ट्रिपल को रिंग से ले जाने के लिए उनकी पत्नी स्टैफनी मैकमैहन आईं और ट्रिपल एच उनके साथ बैकस्टेज की ओर जाने लगे। स्टेज पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगी होती है, जिन्हें टाइटनट्रोन कहा जाता है, ट्रिपल अंदर जाते वक्त उनसे टकराकर गिर गए। एरीना में मौजूद कई फैंस ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया और ट्विटर पर साझा कर दिया। ट्रिपल एच के साथ हुई इस घटना के बाद किसी की भी हंसी नहीं रुक पाएगी। #TripleH smashes it tonight with this face plant.. #SurvivorSeries #RAW #Smackdown pic.twitter.com/JxEaXhdnju — ?⚽️TooNaRMY⚽️? (@RAFALUTION86) November 20, 2017 When #TripleH was walking to the back he accidentally bumped into the screen ??#SurvivorSeries pic.twitter.com/L5X3wJ5ij2 — SurvivorSeries (@WWENetworke) November 20, 2017 The Game... ????#WWE #TripleH #SurvivorSeries pic.twitter.com/MHpByHvwSp — Ramsey ? (@WWERamsey) November 20, 2017 He looks high AF ?? #TripleH #SurvivorSeries pic.twitter.com/AkQtx4ndTM — Asmaa (@AsmaaAli_Z) November 20, 2017