इस वक्त ये देखने से लग रहा है कि wwe का पूरा फोकस सर्वाइवर सीरीज पीपीवी पर है। यहां ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज एलिनिमेशन रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल और कार्य़भारी रॉ जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन के टीमों के बीच मैच हो सकता है।WrestleVotes ने ट्वीट के जरिए ये बात कही है। पिछले साल से इस साइट ने जो भी रिपोर्ट दी है वो सभी सच रही है। हालांकि ये मैच हमेशा रैड ब्राडं VS ब्लू ब्रांड का होता है लेकिन इस बार टीम कर्ट एंगल VS टीम बैरन कॉर्बिन के बीच मैच होने की उम्मीद है।
WWE टीवी में कर्ट एंगल कब वापसी करेंगे इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी नहीं है। वो कुछ दिनों के लिए बाहर गए है। रॉ कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था। उनकी जगह बैरन कॉर्बिन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कर्ट एंगल रिंग में वापसी के लिए ट्रेनिंग लेने गए है। जिसकी वजह से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है.। वो अभी रिंग में और मैच लड़ना चाहते है। सर्वाइवर सीरीज में कर्ट एंगल की टीम जीत भी हासिल कर सकती है।18 नवंबर को सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा।
पिछले साल भी कर्ट एंगल ने रॉ ब्रांड का नेतृत्व किया था। यहां उन्हें जीत हासिल हुई थी। इस बार wwe कुछ अलग प्लान कर रहा है। और इसमें सफलता पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। सर्वाइवर सीरीज एक बड़ा इवेंट होता है। wwe का ये रैसलमेनिया के बाद सबसे बड़ा इवेंट होता है। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित साल भर रहते है। हर साल ये नवंबर में ही होता है। रैड ब्रांड vs ब्लू ब्रांड का मुकाबला यहां देखने को मिलता है। चैंपियन vs चैंपियन का मुकाबला यहां देखने को मिलता है। लेकिन इस बार wwe ने संकेत जिस प्रकार के दिए है उससे लगता है कि कुछ अलग यहां होगा।